Virat Kohli से डरा न्यूजीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ तोड़ चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, आप भी देखें लिस्ट

 
Virat Kohli से डरा न्यूजीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ तोड़ चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, आप भी देखें लिस्ट

Virat Kohli: न्यूजीलैड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) से भारतीय फैंस एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. विराट ने हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका सीरीज में तूफानी खेल दिखाया है. जिसके बाद अब वो बुधवार, 18 जनवरी को हैदराबाद में अपने बल्ले से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे आग उगलते हुए नजर आएंगे.

विराट का धमाकेदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में गुवाहाटी में 113 रन बनाकर अपने वनडे करियर की 73वां शतक लगाया था. तो वहीं तिरवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में 166 रन की नाबाद पारी खेल अपने करियर का 74वां शतक जड़ दिया था. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 2 शतकों की बदौलत 283 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहील ने अद्भुत रिकॉर्ड

विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंक के खिलाफ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में उन्होंने वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्होंने 166 रनों की नाबाद पारी के दौरान 8 छक्के लगाए थे. जो कि कोहली द्वारा अब तक वनडे में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे.

Virat Kohli से डरा न्यूजीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ तोड़ चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, आप भी देखें लिस्ट

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

कोहली ने इस शतक के साथ गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर थे. उन्होंने 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. अब कोहली ने उन्हें 21 वां शतक घर में लगाकर पीछे छोड़ दिया है.

अपने घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

103 मैचों में 21 शतक – विराट कोहली*
164 मैचों में 20 शतक – सचिन तेंदुलकर
69 मैचों में 14 शतक – हाशिम अमला
153 मैचों में 13 शतक – रिकी पोंटिंग
110 मैचों में 12 शतक – रॉस टेलर

पांचवे नंबर पर पहुंचे कोहली

इसके साथ ही विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 63 रन बनाते ही श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. वनडे में महेला जयवर्धने 12650 रनों के साथ पांचवे नंबर पर थे. कोहली अब 12651 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

वनडे के टॉप 5 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है. सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों की 452 ईनिंग्स में 18426 रन बनाए थे. इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा हैं. जो 404 मैचों की 380 ईनिंग में 14234 रन बनाए थे. लिस्ट में रिकी पोंटिंग के नाम 375 मैचों में 13704 रनों के साथ तीसरे और सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर हैं. उनके नाम 445 मैचों में 13430 रन बनाए हैं

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story