Virat Kohli ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकार्ड, बनें ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

 
Virat Kohli ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकार्ड, बनें ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

अनुभवी भारतीय बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को एमसीजी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद और मैच विनिंग इनिंग खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस पारी के दम पर विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

https://twitter.com/ICC/status/1584348523448995841?s=20&t=IIf2rGjCnek4g-Ep_yJl6g

स्टार बल्लेबाज कोहली अब भारत के लिए वर्ल्ड कप (आईसीसी टूर्नामेंट्स) में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था और कोहली उनके साथ बराबरी पर थे। लेकिन विराट अब 'क्रिकेट के भगवान' से भी आगे निकल गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Virat Kohli ने बनाया इतनी बार 50 प्लस स्कोर

वर्ल्ड कप में कोहली ने अब 24 बार 50 से उससे ज्यादा का बना दिया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 23 बार यह कारनामा किया था। आईसीसी टूर्नामेंट में तेंदुलकर के नाम कुल 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं जबकि किंग कोहली के नाम 2 शतक और 22 हाफ सेंचूरी हैं। कोहली ने हालांकि वनडे और टी20आई में दोनों में ये रन बनाए हैं जबकि तेंदुलकर के ये आंकड़े केवल वनडे के हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 22 बार अब तक ऐसा किया है।

Virat Kohli ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकार्ड, बनें ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

कोहली ने इस मामले में भी तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स जीतने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एक और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के साथ ही कोहली सचिन से आगे निकल गए हैं। पूर्व कप्तान कोहली का आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ यह चौथा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था जबकि तेंदुलकर ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार ही ये अवॉर्ड्स जीते हैं।

T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

किंग कोहली ने T20Is में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 10 पारियों में 81.33 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जमाए हैं। कोहली ने इसमें 48 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 10 टी20 पारियों में विराट ने 78, 9, 27, 36, 49, 55, 57, 35, 60, 82 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो

Tags

Share this story