Virat Kohli के पास है डब्ल्यूटीसी के फाइनल में सचिन और ब्रैडमैन का ये धांसू रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

 
Virat Kohli के पास है डब्ल्यूटीसी के फाइनल में सचिन और ब्रैडमैन का ये धांसू रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Virat Kohli: इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए नेट्स पर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. इससे पहले विराट कोहली के पास एक बार फिर कीर्तिमान रचने को मौका होगा. विराट कोहली अगर ये कारनाम कर दिखाते हैं तो वो एक बार फिर इतिहास रच देंगे.

विराट पूरे करेंगे 5 हजार रन

आपको बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रनों का पंजा खोल सकते हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 हजार रन बनाने से सिर्फ 55 रन दूर हैं. ऐसे में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अगर विराट कोहली 55 रन बना लेंगे तो वो ये कीर्तिमान रच सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

बताते चलें कि विश्व क्रिकेट में 2 ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी भी देश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे किए हैं. इसमें एक भारत के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दूसरे डॉन ब्रैडमैन हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 5-5 हजार रन बनाए हैं. अब कोहली के पास इस क्लब में शामिल होने का मौका होगा.

ब्रैडमैन से आगे निकलेंगे कोहली

विराट कोहली के पास डॉन ब्रैडमैन के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा. विराट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रैडमैन को पछाड़ सकते हैं. ब्रैडमैन ने 5028 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली डब्ल्यूटीसी के फाइनल में 84 रन ना लेते हैं तो वो ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे.

https://twitter.com/BCCI/status/1665369952855941121?s=20

विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं. इस 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 पारियों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 1979 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 48.26 का रहा है और उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक भी आए हैं. ऐसे में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए इस फाइनल मैच में जमकर धमाल मचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story