इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में Virat Kohli बना सकते हैं नया कीर्तिमान, जानें किस रिकॉर्ड को तोड़ बनेंगे बादशाह

Virat Kohli

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैचों में 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं. विराट इस वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में अब विराट के पास एक नया कीर्तिमान हासिल करने का मौका है. जहां वो अपना ही एक दमदार रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास लिख सकते हैं.

विराट कोहली इस साल हैं नंबर वन

विराट कोहली ने पहले पाकिस्तान फिर नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद रहते हुए धमाकेदार खेल दिखाते हुए शानदार अर्धशतक लगाए. कोहली अब तक खेले 5 मैचों में 123.00 के एवरेज के साथ 246 रन बना चुके हैं. विराट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

कोहली की नहीं है कोई बराबरी

कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. कोहली ने  टी20 वर्ल्डकप 2013-14 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. कोहली ने 2013-14 में टी20 विश्वकप में 6 पारियों में 319 रन बनाए थे. कोहली का ये रिकॉर्ड इतना विशाल है कि इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ भी नहीं पाया है.

कोहली ही तोड़ सकते हैं खुद अपना रिकॉर्ड

अब विराट कोहली के पास मौका है कि वो खुद ही अपने 2013-14 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दें. देखा जाए तो भारत के पास 1 मैच सेमीफाइनल का है और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो टीम के पास 2 मैच होंगे. ऐसे में विराट अगर 74 रन बना लेते हैं तो वो अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

इस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का सफर

विराट कोहली का करियर

कोहली ने भारत के लिए साल 2028 में वनडे क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2010 में टी20 और 2011 में टेस्टे डेब्यू किया. विराट ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा 262 वनडे मैचों में 43 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन बनाए हैं. वहीं 113 टी20 मैचों में 3932 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के नाम 1 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Exit mobile version