comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलVirat Kohli ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का ये बड़ा रिकार्ड

Virat Kohli ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का ये बड़ा रिकार्ड

Published Date:

भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करके इतिहास रच दिया. कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए. वह सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में विराट ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कोहली ने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस आंकड़े को छू लिया. दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारी खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 588, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 594, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे.

Virat Kohli
twitter

बता दें कि आज केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए। उन्होंने 31 गेंद पर 20 रन बनाए. टॉड मर्फी ने विराट को स्टंप आउट कराया. हालांकि, उनके आउट होने के बावजूद टीम इंडिया ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. वहीं, भारतीय टीम 262 रन बनाने में कामयाब हुई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली. उसकी टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने चार विकेट पर 118 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...