Virat Kohli: किंग कोहली ने रचा इतिहास, जानें कौन से 2 बड़े रिकॉर्ड कर लिए हैं अपने नाम

 
Virat Kohli: किंग कोहली ने रचा इतिहास, जानें कौन से 2 बड़े रिकॉर्ड कर लिए हैं अपने नाम

Virat Kohli: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार अर्धशतक जड़ते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. कोहली ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अमर कर लिया है. उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सचिन के साथ खुद को एक नई सूची में भी लाकर खड़ा कर दिया है. इस मैच में कोहील ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कायम किया है. जिसके तहत उन्होंने भारतीय पिचों पर अपना लोहा मनवा लिया है.

इस मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू जमीन पर अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान विराट का एवरेज 59 का रहा है. टेस्ट में विराट कोहली 8283 रन पूरे हो चुके हैं. कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट मैचों की 183 इंनिग्ंस में 8283 रन बनाए हैं. जिनमें 29 शतक और 7 दोहरे शतक हैं. इसके अलावा विराट ने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1634504908027166722?s=20

विराट ने ब्रायन लारा को पीछा

इसके साथ ही विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4723 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2083, टेस्ट में 1846 और टी-20 में 794 रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे सिर्फ सचिन हैं.

सचिन हैं सबसे आगे

ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4714 रन बनाए हैं. जिसमें वनडे में 1858 रन और टेस्ट में 2856 रन हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं. जिसमें वनडे में 3077 रन और टेस्ट में 3630 रन हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1634512286319534081?s=20

इस मैच में विराट कोहली ने 128 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 59 रन बना लिए हैं. इस पारी के दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 46.09 का रहा है

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतक ठोके थे. जबकि अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में 99 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story