Virat Kohli: नागपुर टेस्ट टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक बुरे सपने की तरह रहने वाला है. इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. इस मैच में विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया गया है. विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का है. इस वीडियो में विराट कोहली कैच छोड़ते हुए नजरा आ रहे हैं. इस मैच में विराट कोहली ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन आसान से कैच छोड़ दिए. जिसके लिए सोशल मीडिया पर कोहली को कड़ी आलोचना सहनी पड़ रही है.
विराट ने छोड़ा आसान सा कैच
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने एक आसान सा कैच टपका दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का छठवां ओवर डाल रहे थे. तभी इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वार्नर को अपने जाल में फंसा लिया. लेकिन विराट कोहली के कैच छोड़ने के चलते वॉर्नर को जीवनदान मिल गया. अश्विन की गेंद वॉर्नर के बल्ले से लगकर सीधा स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में गई. जहां विराट कोहली ने कैच टपका दिया.
कोहली ने टपकाया कैच
इससे पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी एक कैच छोड़ा था. अक्षर पटेल 15वां ओवर डालने आए. जहां स्मिथ के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में खड़े कोहली के हाथ में चली गई लेकिन कोहली ने स्मिथ का कैच छोड़ दिया. इस मैच में 107 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
इस मैच में कुल मिलाकर विराट कोहली ने 3 कैच छोड़ दिए. विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक माने जाते हैं. ऐसे में कोहली का इस तरह से कैच छोड़ना टीम के लिए खाटे का सौदा है.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत ने कंगारूओं को पारी और 132 से धूल चटा दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. इसके साथ ही भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम पर 223 की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में जब खेलने आई तो 91 रन ऑलआउट हो गई. इस मैच में भारत के लिए आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में मिलाकर 8-8 विकेट लिए. तो वहीं रोहित शर्मा ने 120 रन की शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे