IPL 2023: Virat Kohli और गौतम गंभीर के बीच जमकर हुई लड़ाई, आई हाथापाई की नौबत, आप भी देखें वीडियो

 
IPL 2023: Virat Kohli और गौतम गंभीर के बीच जमकर हुई लड़ाई, आई हाथापाई की नौबत, आप भी देखें वीडियो

Virat Kohli: सोमवार, 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 43वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान तो फैंस को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला ही पर इस मैच के बाद भी मैदान के अंदर बाहर एक तगड़ी जंग देखने के लिए मिली. इस जंग में आरसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) तो वहीं लखनऊ की ओर से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संग कई खिलाड़ी मौजूद थे. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर आरसीबी ने 126 रन बनाए. जिसके जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई और 18 रन से मैच हार गई.

गौतम और विराट में छिड़ी फिर रार

बता दें कि इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के अंतिम ओवरों के दौरान तेज गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच पहला विवाद हुआ. जिसके बाद अंपायर के दखल के बाद बात वहीं खत्म हो गई. लेकिन जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे उस समय एक बार फिर ये विवाद सामने आ गया.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल हाथ मिलाते वक्त विराट कोहली ने गौतम गंभीर का हाथ झटक दिया. जिसके बाद काइल मेयर्स के विराट के साथ झगड़ते हुए नजर आए. इसी बीच गौतम गंभीर भी गुस्से में कुद पड़े जिसके बाद इस इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर तीखी बहस हुई. नौबत हाथापाई पर आ गई थी लेकिन केएल राहुल और अमित मिश्रा ने इस लड़ाई को सुलझाया.

https://twitter.com/faheemmanzoor47/status/1653106553111875584?s=20

नवीन उल हक के साथ हुआ विवाद

इस पूरी घटना के बाद जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली बात कर रहे थे. तब नवीन उल हक ने विराट कोहली और अपने खुद के कप्तान केएल राहुल को बेहद ही खराब एडीड्यूड दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.

https://twitter.com/45Fan_Prathmesh/status/1653106342511407104?s=20

आपको बता दें कि इस दोनों टीमें के बीच आईपीएल 2023 में पहली भिड़त जब बैंगलोर में हुई थी. तब अंतिम गेंद पर लखनऊ ने बैंगलोर को हरा दिया था. जिसके बाद गौतम गंभीर ने चुप रहने का इशारा किया था. विराट कोहली भी इस मैच में जार्चअप नजर आए और पूरे मैच में वो कुछ ना कुछ हरकत करते रहे जिसके बाद मैदान पर खूब ड्रामा देखने को मिला.

https://twitter.com/yansh_yadav/status/1653114936724422656?s=20

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story