Virat Kohli हुए अंपायर Nitin Menon का शिकार, नॉटआउट होते हुए भी हो गए आउट, देखें वीडियो

 
Virat Kohli हुए अंपायर Nitin Menon का शिकार, नॉटआउट होते हुए भी हो गए आउट, देखें वीडियो

Virat Kohli भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार लय में नजर आ रहे थे. कोहली इस मैच में 44 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. इस मैच में विराट कोहली ने एक भी गलती नहीं की और अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन अंपायर के एक गलत फैसले ने विराट कोहली की पारी खत्म कर दी. विराट कोहली समेत टीम इंडिया पूरा खेमा इस फैसले से नाराज नजर आए. विराट कोहली भी आउट होने के बाद काफी ज्यादा निराश होते हुए पवेलिय लौटे. जहां जाकर उन्होंने कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ अपना डिसमिस्ल देखा. जिसके बाद एक बार फिर कोहली इस फैसले पर पछताते हुए नजर आए.

क्या सच में आउट थे विराट कोहली ?

इस मैच में विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही शानदार खेल का नमूना पेश किया. विराट ने अपनी इस पारी में धमाकेदार 4 चौके भी लगाए. विराट कोहली इस पारी में 84 गेंदों में 44 रन बनाए.

भारतीय पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की. जिस पर अंपायर नितिन मैनन (Nitin Menon) ने विराट कोहली को आउट दे दिया. विराट ने सीधे ही रिव्यू ले लिया. क्योंकि विराट को पता था कि उनके बल्ले से पहले गेंद लगी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/katyxkohli17/status/1626852195965730820?s=20

अंपायर के गलते फैसले से विराट आउट

जिसके बाद ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. जहां थर्ड अंपायर ये नहीं समझ पाए कि गेंद पहले बैट से लगी थी या फिर पैड से. ऐसे में थर्ड अंपायर ने कहा कि शायद गेंद पैड से पहले लगी है. जिसके बाद काफी देखने के बाद भी विराट कोहली को आउट दे दिया गया. इस पर कमेंटेटर और काफी सारे फैंस अंपायर नितिन मैनन को गलत ठहरा रहे हैं. फैंस नितिन मैनन को विराट कोहली का दोषी मान रहे हैं.

https://twitter.com/ishantraj51/status/1626852111047876608?s=20
https://twitter.com/SwapnanilBose18/status/1626852371451219969?s=20

विराट कोहली ने पिच पर जमाए पांव

इस मैच में भारत की टीम ने 66 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद सीनियर खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली पर बड़ा दारोमदार था. ऐसे में विराट कोहली ने पिच पर अपने पैर जमा लिए और रविंद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ना शुरू कर दिया.

कोहली ने कलाईयों का किया इस्तेमाल

इस मैच में क्रीज पर आए विराट कोहली ने खुनेमन की गेंद पर शानदार चौका मारा. इस चौके से उनके कॉनफिडेंस का पता चल गया. दरअसल ये गेंद टप्पा लेकर सीधी अंदर की तरफ आ रही थी. जिस पर विराट ने कलाइंयों का इस्तेमाल करते हुए शानदार ड्राइव लगाकर चौका बटोर लिया. जिसके बाद फील्डर गेंद के पीछे ही दौड़ते रहा लेकिन गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री तक पहुंच गई.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1626814097961684993?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अश्विन ने मारनस को 18 और स्मिथ को 0 पर आउट किया. इसके बाद ट्रैविस हेड को शमी ने 12 रन पर चलता किया.

वहीं रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वज्जा को 81 रन पर आउट किया. अश्विन ने अपना तीसारा विकेट लेते हुए एलेक्स केरी को 0 पर आउट कर दिया. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 35 और कप्तान पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 78.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से दूसरे दिन की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. जिसके बाद केएल राहुल 17, रोहित शर्मा 32, चेतेश्वर पुजारा 0, श्रेयस अय्यर 4, रविंद्र जेडजा 26, विराट कोहली 44 और केएस भरत 6 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
ट्रैविस हेड
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story