Virat Kohli 250 मिलियन के साथ बने एशिया के बादशाह, जानें इंस्टाग्राम पर किस क्रिकेटर के हैं कितने फॉलोअर्स

 
Virat Kohli 250 मिलियन के साथ बने एशिया के बादशाह, जानें इंस्टाग्राम पर किस क्रिकेटर के हैं कितने फॉलोअर्स

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. इसके बाद से ही विराट कोहली ने फैंस के साथ-साथ सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. विराट के इस कारनामें ने एक बार फिर एशिया में उनके नाम का टंका बजा दिया है. विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस सीजन विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक भी ठोके 6 अर्धशतक के साथ 14 मैच में 639 रन बनाए. इसका फायदा विराट कोहली को मिला और उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए. दरअसल विराट कोहली ने अब इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

इससे से साफ जाहिर होत हा कि विश्व भर में विराट कोहली के चाहने वाली की संख्या काफी ज्यादा बड़ी है. कोहली सोशल मीडिया पर भी फैन्स के लिए एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही वो अपने खेल और अपने परिवार संग बिताए लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कोहली के 250 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. वो पूरे एशिया में ऐसी फैन फॉलोइंग रखने वाले पहले एशियाई एथलीट बन गए हैं. विश्व भर की बात करें तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 585 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं लियोनेल मेस्सी 462 मिलियन फॉलोअर्स के साथ विराट कोहली ने आगे हैं. तो आइए आज हम आपको 10 सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले इंडियंन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RVCJ_FB/status/1661415948400590858?s=20

विराट कोहली के अलावा क्रिकेट की दुनियां में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स महेंद्र सिहं धोनी के हैं. धोनी के 42.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. धोनी के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है. सचिन के 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सचिन के बाद रोहित शर्मा के 28.5 मिलियन, हार्दिक पांड्या के 25.9 मिलियन, सुरेश रैना के 23.8 मिलयन, एबी डिविलियर्स के 21.9 मिलियन, युवराज सिंह के 17.5 मिलयन, शिखर धवन के 13.7M मिलियन और केएल राहुल के फॉलोअर्स 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ऐसे में आप देख सकते हैं कि विश्व भर के टॉस क्रिकेटर्स में केवल एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जिनका नाम एबी डिविलियर्स है. साउथ अफ्रीका ये पूर्व खिलाड़ी भले ही क्रिकेट की दूनिया को अलविदा कह चुका हो लेकिन इसके विस्फोटक और ओनोखे खेल के चर्चे अभी भी होते है. डिविलियर्स ने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल से भी उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियाता हासिल हुई है.

10 सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर्स

  1. विराट कोहली (250M)
  2. एमएस धोनी (42.5M)
  3. सचिन तेंदुलकर (40.4M)
  4. रोहित शर्मा (28.5M)
  5. हार्दिक पांड्या (25.9M)
  6. सुरेश रैना (23.8M)
  7. एबी डिविलियर्स (21.9M)
  8. युवराज सिंह (17.5M)
  9. शिखर धवन (13.7M)
  10. केएल राहुल (14.2M)

इन दिनों भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में हैं. जहां वो ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खुद को तैयार कर रहे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून तक डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाना है. इस मैच में विराट कोहली अपना बेस्ट देना चाहेगे. कोहली ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है अब उसने एक बार फिर टीम को ट्रॉपी दिलाने की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story