{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

 

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर हैं. जिसका जलवा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिखाया है. यहां इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मैच खेल रही है. इस मैच में कोहली ने भारतीय पारी को संभालते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. ये इस मैच में भारत की ओर से पहला अर्धशतक है. भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसका पीछा करते हुए भारत ने 31 ओर में 4 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं.

कोहली ने ठोका पचासा

इस मैच में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. कोहील ने टीम के स्कोर को 65 रन से आगे बढ़ाया. उन्होंने पहले केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया फिर हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 63 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान कोहली ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1638532282377183233?s=20

मैच का पूरा हाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श आए. दोनों पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 33, कप्तान स्टीव स्मिथ को 0 और मिचेल मार्श को 47 रन का योगदान दिया. इन तीनों को हार्दिक ने आउट किया. इसके बाद वॉर्नर को 23 और लाबुस्चगने को 28 रन पर आउट कुलदीप ने कर दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई. ताजा खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 4 विकेट गंवा कर 171 रन 32.4 ओवर में बना लिए हैं. इस समय हार्दिक 18 और कोहली 50 रन बनाकर खेल रही है.

https://twitter.com/ICC/status/1638555173051068422?s=20

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल ( विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
डेविड वॉर्न
एस्टन एगर
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह