Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का है. जहां विराट कोहली एक ऐसा शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जो काफी धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक कर रहे है. आपको बता दें कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 28 ओवर में 88 रन बना लिए हैं. इस दौरान इंडिया की टीम 7 विकेट गंवा चुकी है. भारत के लिए इस मैच में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिका पाया है.
विराट कोहली ने पिच पर जमाए पांव
इस मैच में भारत की टीम ने 34 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद सीनियर खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली पर बड़ा दारोमदार था. ऐसे में विराट कोहली ने पिच पर अपने पैर जमा लिए और अपनी पारी को आगे बढ़ना शुरू कर दिया. लेकिन कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए.
कोहली ने कलाईयों का किया इस्तेमाल
इस मैच में विराट कोहली को मैथ्यू कुह्नमैन पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जाए. जहां ओवर की दूसरी गेंद पर मिड विकेट ऐरिया में एक शानदार चौका लगाया. इस शॉट में इतनी खूबसूरती थी कि फील्डर को हिलने का मौका नहीं मिला और गेंद गैफ में जाकर बाउंड्री से टकरा गई. इस शॉट में विराट कोहली ने अपनी दमदार कलाईयों का इस्तेमाल किया था.
Virat Kohli VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे