Virat Kohli के पोस्ट ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, नवीन और कोहली के विवाद को फिर मिली हवा

 
Virat Kohli के पोस्ट ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, नवीन और कोहली के विवाद को फिर मिली हवा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो बल्ले से खूब रन उगल रहे हैं. विराट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और ऑरेंज कैप हासिल करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. विराट जहां एक ओर अपने दमदार खेल के चलते इस सीजन में सुर्खियों में रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली विवादों के चलते भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. विराट का पहले सौरव गांगुली के साथ विवाद देखा गया और फिर गौतम गंभीर के साथ ही उनकी तनातनी मैदान पर दिखी. इसके अलावा अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ के साथ तो उनकी जमकर फाइट हुई.

इस सब के बीच ये मामला सोशल मीडिया पर भी गरमा रहा है सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं. इन पोस्ट्स को फैंस इन्ही विवादों से जोड़ कर देखते है. बता दें कि हाल ही में आरसीबी और मुंबई के बीच मैच खेला गया था. जहां मुंबई के खिलाफ आरसीबी 200 रनों को नहीं बचा पाई थी और मैच हार गई थी. उसके बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है. विराट के इस पोस्ट को नवीन उल हक़ के पोस्ट का जवाब माना जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बाद दें कि विराट कोहील जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 रन पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे थे. उसके बाद नवीन उल हक़ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर लिखा था, स्वीट मैंगोस. ये पूरी लड़ाई बैंगलोर आर लखनऊ के मैच में हुई थी मैच के बाद नवीन ने कोहली का हाथ भी झटक दिया और राहुल के कहने पर भी सुलाह नहीं की थी.

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बल्ले से काफी रन उगले हैं. कोहली ने अब तक 11 मैचों में 420 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. इन मैचो में उनका एवरेज 55.80 और स्ट्राइक रेट 142.34 का रहा है. इसके अलावा इस सीजीन में विराट कोहली 11 छक्के और 39 चौके भी लगा चुके हैं.

विराट ने मुंबई के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली.

दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ 21 रन बनाए.

तीसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 61 रन की पारी खेली.

चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन बनाए.

छठवें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली.

कोहली ने केकेआर के खिलाफ 54 रन बनाकर अपना पांचवां पाचासा ठोका था.

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 55 रन की पारी खेल अपना छठवां अर्धशतक लगाया.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story