IPL 2023: ये हैं Virat Kohli की वो पांच पारी जिनके बारे में जान हैरान हो जाएंगे आप

 
IPL 2023: ये हैं Virat Kohli की वो पांच पारी जिनके बारे में जान हैरान हो जाएंगे आप

IPL 2023: विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच में खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के पांचवे मैच में तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैदान पर गेंद को खूब बाउंड्री के पार भेजा उन्होंने मुकाबले के दौरान चौके-छक्कों की बरसात कर दी. कोहली आरसीबी को मैच जीताकर नाबाद लौटे और आईपीएल में अपनी 45वीं फिफ्टी भी पूरी कर गए. उनकी इस पारी के बाद फैंस उनके दीवाने हो गए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली मुंबई के खिलाफ कप्तान फाफ डूप्लेसि के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने डूप्लेसि के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और ये आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है. इन दोनों ने मैदान पर रनों की बरसात कर दी जिसके चलते मुंबई को 8 विकेट से हार नसीब हुई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1642576893739147265?s=20

विराट कोहली ने 167.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 49 गेंदों में 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों के साथ 82 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कई ताबड़तोड़ छक्के लगाए. विराट के इन छक्कों को देखकर फैंस खूशी से झूम रहे थे. तो आइए हम आपको आज विराट की 5 बेस्ट आईपीएल पारियों के बारे में बताते हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1642578127510716418?s=20

विराट की पांच बेस्ट आईपीएल पारी

  • 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 99 रन की पारी खेली, आरसीबी ने 183 रनों का पीछा करते हुए 4 रन से मैच जीता
  • 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 63 गेंद पर नाबाद 100 बनाए, ये मैच आरसीबी हार गई थी.
  • 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 58 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के के साथ 108 रन बनाए, आरसीबी ने 7 विकेट से मैच जीता
  • 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 58 गेंद पर 9 चौकों और 4 छक्कों के साथ 100 रन बनाए. आरसीबी ने10 रन से मैच जीता
  • 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब 12 चौके और 8 छक्कों के साथ 113 रन की पारी खेली. आरसीबी ने 82 रन से मैच जीता

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story