Virat Kohli आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले हैं इकलौते बल्लेबाज, देखें ये धांसू रिकॉर्ड

 
Virat Kohli आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले हैं इकलौते बल्लेबाज, देखें ये धांसू रिकॉर्ड

Virat Kohli: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL 2023) सीजन 16 में अपने बल्ले से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. इन दिनों विराट कोहली टीम के साथ जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 31 मार्च से आईपीएल की शुरूआत होने वाला है. लेकिन इससे पहले हम आपको विराट कोहली की आईपीएल में किए गए धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में आपको बताते हैं.

कोहली ने उगला बल्ले से जहर

किंग कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा धमाकेदार प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट कोहली ने साल 2016 में आईपीएल के सीजन में 973 रन बनाए थे. कोहली साल 2016 में बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने इस साल आरसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 2016 आईपीएल में 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे.

WhatsApp Group Join Now

एक ही सीजन में ठोके 4 शतक

विराट कोहली आईपीएल में अब तक 5 शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने अपना अंतिम और पांचवा शतक साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ बनाया था. उन्होंने कोलकता के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए. 58 बॉल की अपनी पारी में 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इससे पहले कोहली एक सीजन में ही 4 शतक ठोक चुके थे. उन्होंने आईपीएल 2016 में 4 शतक एक ही सीजन लगाए थे. ऐसे करने वाले वो आईपीएल के एकमाछत्र बल्लेबाज हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का दल

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड, माइकल ब्रेसवेल.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story