Virat Kohli का खोया फोन तो जोमैटो ने ली जमकर चुटकी, फिर फैंस ने कर दी ऐसे किरकिर, देखें

 
Virat Kohli का खोया फोन तो जोमैटो ने ली जमकर चुटकी, फिर फैंस ने कर दी ऐसे किरकिर, देखें

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी हुई एक अहम खबर सामने आ रही है. जहां विराट के साथ एक दुखद घटना सामने आई है. दरअसल विराट कोहली इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नागपुर में हैं. जहां वो पहले मैच से पहले जमकर नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली का फोन खोने की खबर सामने आई है. विराट कोहली के इस घटना से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. विराट कोहली के लिए फोन का खोना बड़ी घटना है. जिस पर उन्होंने दुख जताया है.

आपको बता दें कि विराट का फोन खो गया है. अपने फोन के खोने के चलते विराट कोहली काफी ज्यादा उदास है. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फ्रेश होने और मजबूत होने कि लिए परिवार संग उत्तराखंड में ऋषिकेश की ट्रिप पर थे. ऐसे में उनका फोन खो जाना उनको मानसिक तौर पर दिक्कत देगा.

WhatsApp Group Join Now

विराट ने ट्वीट कर दी जानकारी

विराट कोहली ने अपने फोन खोने की जानकारी ट्वीट कर दी. विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खो जाने से बड़ा दुख कुछ भी नहीं होता, क्या किसी ने इसे देखा है. इस पोस्ट में विराट कोहली ने दुखी होने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है.

Virat Kohli POST

https://twitter.com/imVkohli/status/1622823545033342976?s=20&t=0yY-QryiBI_HQD6MqLJeeg

विराट कोहली के इस पोस्ट पर इसके जवाब में फुड डिलिवरी करने वाले ऐप जोमैटो ने आईस्क्रीम ऑर्डर करने के लिए फ्री फील किजिए. भाभी का फोन उठाइए और कॉल ऑर्डर के लिए कॉल कर दीजिए. इसके बाद विराट कोहली के फैंस ने फूड डिलिवरी ऐप की जमकर क्लास लगा दी. फैंस का कहना है कि जोमैटो से खाना खाकर कोहली की फिटनेस खराब हो जाएगी.

https://twitter.com/zomato/status/1622830791418867714?s=20&t=i6RZ0xmpyN9T9V35naoY2g

विराट कोहली के लिए फैंस ने आकर जोमैटो की क्लास लगाते हुए खूब कमेंट किए. तो इसके बाद जोमैटों को भी अपने पोस्ट करने पर गलती का एहसास हो रहा होगा.

https://twitter.com/Amritshankar4/status/1622838400708665345?s=20&t=mH6vUWzgLkLDXAa9k1CkPQ

कब और कहा होगी सीरीज

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बताते चलें कि बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी से होने वाली है. जहां नागपुर में पहला और अहमदाबाद में 9 मार्च से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये सीरीज भारत की किस्मत का फैसला करने वाली है. भारत की टीम अगर इस सीरीज में 2 मैच जीत लेती है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक भी मैच नहीं जीतने देती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से पवेश कर सकती है.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story