Virat Kohli इंदौर में रचेंगे नया कीर्तिमान, ऐसा करते ही बन जाएंगे भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी

 
Virat Kohli इंदौर में रचेंगे नया कीर्तिमान, ऐसा करते ही बन जाएंगे भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. विराट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक कोई बड़ा धमाल भले ही ना मचा पाए हों. लेकिन उनके बल्ले से जिस कदर दिल्ली में रन निकले वो बताने के लिए काफी थे कि वो किस लय से गुजर रहे हैं. इस मैच में ही विराट कोहील को अंपायर नितिन मैनन ने गलत आउट दे दिया था. जिसको लेकर काफी बड़ा विवाद हुआ था. अब विराट को पास मौका है कि वो इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्श करते हुए अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लें. दरअसल विराट कोहली एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

विराट के नाम होगा बड़ा कीर्तिमान

आपको बता दें कि विराट कोहली अगर इस मैच में एक भी कैच पकड़ लेत हैं. तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में कैचों का तिहरा शतक पूरा कर लेंगे. वो भारत के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. जिन्होंने 300 कैच लपकें हों. विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट मैच में तीन कैच छोड़े थे. अगर कोहली वहां कैच पकड़ लेते तो आज वो इस मुकाम को कब का पार कर चुके होते.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली बनेंगे दूसरा भारतीय

विराट कोहली इंदौर टेस्ट में माध्याम से अपना अंतराष्ट्रीय करियर का 493वां अंतर्राष्ट्रीय (तीनों फॉर्मेट) मैच खेलने वाले हैं. इस मैच में उनके पास 300 कैच पकड़ने का मौका होगा. अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहील 299 कैच पकड़ चुके हैं. ऐसे में अग वो इंदौर में एक भी कैच पकड़ लेते हैं तो वो कैचों के मामले में अपना तिहरा शतक पूरा कर लेंगे. 300 इंटरनेशनल कैच पकड़े ही कोहली से पहले दुनिया के 7वें और भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच लपके हैं.

Virat Kohli इंदौर में रचेंगे नया कीर्तिमान, ऐसा करते ही बन जाएंगे भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

महिला जयवर्धने – 440
रिकी पोंटिंग – 364
रॉस टेलर – 351
जैक कैलिस – 338
राहुल द्रविड़ – 334
स्टेफेन फ्लेमिंग – 306
विराट कोहली – 299
ग्रीम स्मिथ – 292
माइकल वॉघ – 289
ब्रायन लारा – 284

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story