Virat Kohli ने खेला 100वां टी20 मैच,मारा ऐसा शॉट की जमीन पर गिर गए रोहित शर्मा

 
Virat Kohli ने खेला 100वां टी20 मैच,मारा ऐसा शॉट की जमीन पर गिर गए रोहित शर्मा

पूर्व कप्तान Virat Kohli इस मैच में लय में नजर आए। उन्होंने कई खूबसूरत शॉट लगाए और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। वह हालांकि एक बार फिर से एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, बावजूद इसके टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। विराट ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए और रोहित के साथ एक अहम साझेदारी निभाई। हालांकि भारत की जब बैटिंग हो रही थी तब ऐसा मौका भी आया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। दरअसल पाकिस्तान के शादाब खान की बॉल खेलते हुए जब विराट कोहली ने शॉट मारा तो वह सीधा गया और रोहित शर्मा के लग गया। बॉल इतनी तेज़ी से आई कि रोहित शर्मा ज़मीन पर गिर गए , हालांकि वह तुरंत खड़े हुए और दौड़कर सिंगल‌ भी लिया।

Virat Kohli ने खेला 100वां टी20 मैच,मारा ऐसा शॉट की जमीन पर गिर गए रोहित शर्मा

ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली (Virat Kohli) तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले रॉस टेलर ने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं। वहीं भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले विराट दूसरे खिलाड़ी बने हैं। विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा ने 100 टी20 मैच खेले हैं।

WhatsApp Group Join Now

Virat Kohli का इंटरनेशनल करियर

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे और 100 टी20 मैच खेले हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए इन मैच में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं।विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं, जिसमें 64 अर्धशतक और 43 शतक शामिल हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में विराट अभी तक 49.9 की औसत से 3343 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: ‘मारो भाई मुझे मारो’ वाले लड़के ने की कोहली और पांड्या से मुलाकात,बोला-‘भाई तेरा छक्का नहीं भूलूंगा’,यहां देखें वीडियो

Tags

Share this story