{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli ने कुत्ते के साथ बिताया प्यारा समय, खेलते हुए शेयर की क्यूट तस्वीर, आप भी देखें

 

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने फ्री टाइम को खूबसूरत यादों से सजाते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो काफी ज्यादा खूश नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर हंसी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस तस्वीर को विराट कोहली के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली इन दिनों भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है. जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. टीम इंडिया को 9-13 मार्च कर इस सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेलना है. इससे पहले विराट खुद को फ्रेश करने के लिए यात्रा कर रहे हैं.

विराट औक कुत्ते की प्यारी कैमिस्ट्री

इस तस्वीर में विराट कोहली मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जहां उनके हाथ में कुत्ते का बच्चा नजर आ रहा है. जिसके साथ वो खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली ब्लेक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. उनके साथ में ब्राउन कलर का एक कुत्ता नजर आ रहा है.

https://twitter.com/imVkohli/status/1632537203250278401?s=20

विराट कोहली अपनी की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंदौर टेस्ट के बाद शनिवार की सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचे थे. जहां दोनों ने महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान अनुष्का साड़ी में नजर आईं. तो वहीं विराट कोहली के माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला दिखाई दी.

कोहली और अनुष्का सुबह तड़के 4 बजे महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. ये दोनों करीब डेढ़ घंटे मंदिर में रहे. इसके बाद दोनों ने गर्भगृह में पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1631813969752264704?s=20

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9-13 मार्च तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरूआत सुबह 9:30 बजे से होने वाली है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्न्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) भी देखने के लिए आएंगे. 

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे