Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे होने पर शेयर किया भावुक वीडियो, आप भी देखें

 
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे होने पर शेयर किया भावुक वीडियो, आप भी देखें

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli)  ने टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट कर अपने फैंस का धन्यवाद अदा किया है. इस पोस्ट में भारतीय कप्तना ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो की शुरूआत एक फोल्डर के ओपन होने के साथ हो रही है. जिसके बाद ये इस फोल्डर में कोहली की 11 साल की कैद यादें दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में एक के बाद एक फोटो सामने आ रहा है.

ये सभी फोटो विराट कोहली के टेस्ट करियर के हैं. ये वो यादे और सुनेहरे पहल हैं जिन्हें वो कभी भुलाना नहीं चाहते है. इस वीडियो में आपको कोहली के 11 साल के टेस्ट करियर की सारी बड़ी यादें देखने को मिल जाएंगी.

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी की सरजमीं पर टेस्ट में डेब्यू किया था. कोहली ने अपने पहले मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. कोहली ने भारत के लिए 101 टेस्ट में खेले हैं. जिनमें उन्होंने 27 शतकों और 28 अर्धशतकों के साथ 8043 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

कप्तान के तौर पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्हें 40 टेस्ट में जीत और 17 टेस्ट हार नसीब हुई है. इसके साथ ही कोहली 68 मैचों में 40 टेस्ट जीतकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे हैं. दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं तो तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: इंडिया के आगे निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका की हार

Tags

Share this story