Virat Kohli: तो इस वजह के चलते तीसरे मैच से बाहर हुए कोहली, जानें अब टीम में कौन लेगा जगह

 
Virat Kohli: तो इस वजह के चलते तीसरे मैच से बाहर हुए कोहली, जानें अब टीम में कौन लेगा जगह

Virat Kohli: इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका 20. वर्जन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लेकिन कोहली का जलवा फैंस को अब तीसरे टी20 मैच में नहीं दिखाई देगा. कोहली सोमवार को टीम इंडिया के साथ इंदौर पहुंचे ही नहीं बल्कि वो सीध मुंबई के लिए गुवाहाटी से निकल लिए थे. इस मैच में कोहली के फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस करने वाले हैं.

कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल

कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले गए 2 टी20 मैचों में 58 रन बना चुके हैं. कोहली का पहला मैच ठीक नहीं गया था. इस मैच में कोहली जल्दी ही आउट हो गए थे. कोहली ने पहले टी20 मैच में 9 गेंदों का सामना किया. कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.एनरिक नॉकिया के सातवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now
Virat Kohli: तो इस वजह के चलते तीसरे मैच से बाहर हुए कोहली, जानें अब टीम में कौन लेगा जगह

कोहली ने ठोके 49 रन

इसके बाद कोहली ने दूसरे मैच में धमाकेदार बैटिंग की इस मैच में कोहली अपने अर्धशतक से 1 रन से चुक गए. उनको अंतिम ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली. जिसके चलते कोहली टी20 में अपना 34 वां अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. इस मैच में विराट कोहली ने 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का ठोक 175 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रन बनाए. 

कौन लेगा कोहली की जगह

इस मैच में विराट कोहली नहीं हैं. तो ऐसे में चोटिल दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में कोहली की जगह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. अय्यर ने भारत के लिए 44 टी20 मैचों की 41 पारियों में 1029 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.8 का है. अय्यर के नाम 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.

Virat Kohli: तो इस वजह के चलते तीसरे मैच से बाहर हुए कोहली, जानें अब टीम में कौन लेगा जगह
credit : Quora

विराट ने क्यों लिया आराम

आपको बता दें कि विराट कोहली को 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होना है. उससे पहले उनके आराम लेने की वजह अपने परिवार के साथ समय बिताना हो सकता है. कोहली को पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई देशों में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. तब उनको विश्राम दिए जाने पर सवाल उठे थे, क्योंकि उस वक्त विराट आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story