Virat Kohli: भारत के दिग्गज पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने निडर और बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं. गावस्कर अक्सर बिना घुमाए फिराए अपनी बात सीधे सामने रखते हैं और वो आए दिन भारतीय खिलाड़ियों के लेकर भी बयान देते रहते हैं. अब इसी कड़ी में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
विराट के नाद दर्ज हैं 74 शतक
आपको बता दें कि विराट कोहली के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक है. विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 74 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली के वनडे क्रिकेट का अपना 46, टेस्ट क्रिकेट में 27 और टी20 क्रिकेट में 1 शतक शामिल है. कोहली भारतीय सरजमीं पर 21 शतक लगा चुके हैं. कोहली विश्व क्रिकेट में शकतों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं. उनके नाम 100 शतक दर्ज हैं.
विराट लगा सकते हैं 100 शतक – सुनील
ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अपना 74वां शतक जड़ने के बाद सुनील गावस्कर ने विराट को लेकर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, विराट 100 शतक भी लगा सकते हैं. अगर वह अगले 5 या 6 साल और खेलता है. तो वो ऐसा कर सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. उसका औसत साल में लगभग 6-7 शतक का है. कोहली अगले 5-6 साल में और 26 या 27 शतक जोड़ सकते हैं. वो 40 साल तक खेलते हैं तो ऐसा जरूर कर लेंगे.
रिकॉर्ड के लिए नहीं जीत के लिए खेलता हुं – विराट
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 166 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि, मुझे मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स के बारे में कुछ नहीं पता. मेरी मानसिकता हमेशा टीम को जिताने में मदद करने की होती है. जब तक संभव हो लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और अगर आप ऐसा करते हैं. तो आप अंतर पैदा करते हैं. जो अक्सर जीत का कारण बनाता है. मेरे हिसाब से जितना हो सके टीम की मदद करने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो