{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli के लिए दिखी मैदान पर फैन की दीवानगी, सूर्या ने किया फिर ये बड़ा काम, देखें वीडियो

 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में डबल धमाल मचा दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस तीन मैचों की सीरीज के दो मैचों में ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके चलते उनके लिए मैदान पर एक फैंस ने ऐसा कारनामा कर दिया कि जिसने भी उसको देखा उसकी आंखों में विराट कोहली के लिए पानी आ गया.

मैदान में घुसा विराट का फैन

दरअसल भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मैच में एक फैन जोखिमों की परवाह छोड़ अपनी पसंदीदी खिलाड़ी विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान के अंदर घुंस आया. जहां पर उसने विराट कोहली के पैर छूने की कोशिश की. लेकिन विराट ने उन्हें पैर छूने से मना कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने उस फैन को मैदान से बाहर निकाला.

https://twitter.com/athulshaji79/status/1614683143822520320?s=20&t=40mjH78GoujuKXruBtDhgw

सूर्या ने खींचा फैन का विराट संग फोटो

इसके बाद विराट के फैन की चाह थी कि वो विराट के साथ फोटो ले. जिसके बाद सूर्या ने फैन के हाथ से फोन लिया और कोहली और उसका फोटो खींच लिया. इसे देखकर मैदान में मौजूद सभी लोग और टीवी स्कीन पर देखने वाले सभी फैंस खुशी से झूम उठे.

कोहली ने की छक्के-चौकों की बरसात

इस मैच में विराट कोहली 15.2 ओवर के बाद विकेट पर आए. कोहली जब आए भारत का स्कोर 95 रन था. विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों के साथ 166 रन नाबाद बनाए.

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है, साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की. बता दें कि मैच में भारत ने श्रीलंका को 391 रनों का टारगेेट दिया था. जिसका का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था.

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो