Virat Kohli: भुवी की लहराती गेंद पर विराट ने आगे झुककर लपका अविश्वसनीय कैच, क्यूट रिएक्श ने जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

 
Virat Kohli: भुवी की लहराती गेंद पर विराट ने आगे झुककर लपका अविश्वसनीय कैच, क्यूट रिएक्श ने जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

Virat Kohli: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए सुपर 12 के अंतिम मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से धूल चटाकर ग्रुप 1 से टॉप करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. इस मैच के दौरान का भारतीय स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली ने एक अद्भुत कैच पकड़ा है लेकिन विराट कोहली के कैच से ज्यादा कैच पकड़े के बाद उनके रिएक्शन की चर्चा ज्यादा हो रही है.

कोहली ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच

दरअसल इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) और वेस्ले मधेवेरे ने पारी की शुरूआत की. जिम्बाब्वे की शूरूआत बेहद खराब रही और पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेरे को शून्य के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों शॉर्ट कवर्स पर कैच आउट कराया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1589197574942392320?s=20&t=dA47ppg_hqfRkqsS0fr8ng

कोहली की स्माइल ने जीता दिल

गेंद बल्ले से लगने के बाद कोहली की ओर तेजी से आ रही थी. जिस पर कोहली ने आगे झुककर हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. इस दमदार कैच लेने के बाद कोहली मैदान पर बैठ गए और दूसरे खिलाड़ियों की ओर देखते हुए एक प्यारी सी स्माइल दी जिसने सभी का दिल जीत लिया. इस मैच में कोहली बल्ले से लंबी पारी नहीं खेल पाए और बड़ा शॉट खेलने के चलते वो कैच आउट हो गए. लेकिन वो अपनी 26 रनों की पारी के दौरान अच्छी लय में नजर आए.

भारत की पारी – 186/5

इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल ने 51 और सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कोहली ने 26 रन बनाए. इस मैच में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस मैच में सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

जिम्बाब्वे की पारी – 115

इस मैच जिम्बाब्वे के लिए कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) और वेस्ले मधेवेरे ने पारी की शुरूआत की. जिम्बाब्वे की शूरूआत बेहद खराब रही और पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेरे को शून्य के स्कोर पर विराट कोहील के हाथों शॉर्ट कवर्स पर कैच आउट कराया.

सस्ते में लौटे पवेलियन

इसके बाद रेजिस चकबवा 0, सीन विलियम्स 11, क्रेग एर्विन 13, टोनी मुनयोंगा 5, वेलिंगटन मसाकाद्जा 1, रिचर्ड नगारवा 1, तेंदई चतरा 4 रन बनाकर आउट हो गए. जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन सिकंदर रजा 34 और रयान बर्ल ने 35 रन बनाए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी हुए केएल राहुल के 51 और सूर्या के 61 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को आर अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लेकर 17.2 ओवर में 115 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने ग्रुप 2 में 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेते हुए नंबर 1 के स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story