{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: इन बल्लेबाजों के नाम हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरूआत अब बस चंद दिनों का फासला बचा हुआ है. आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच 31 मार्च चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाना है. इस सीजन का अंत 28 मई को विजेता मिलने के साथ हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से 18 मैच डबल हेडर में होंगे. इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. लीग स्टेज में हर टीम 14 मैच खेलेगी. इस बार 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में रखा गया है. ये सभी टीमें 12 शहरों में मैच खेलेंगे. तो आइए इससे पहले हम आपको आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

1 – डेविड वॉर्नर

ऑस्टेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वॉर्नर को अनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 54 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

2 – विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कोहली अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत सी ऊंचाईयों को छुआ हैं. कोहली ने आईपीएल में भी अपने खेल को खुल कर साबित किया और मैदान पर 47 आर्धशतक लगाए हैं.

3 – शिखर धवन

भारतीय टीम के ओपरन बल्लेबाज शिखर धवन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अक्सर मैदान पर धूम मचाते रहते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगाकर कई बॉलर्स को मज़ा चखाया है. आईपीएल में शिखप के नाम पर 46 हाफ सेंचुरी है.

4 – एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रिका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने मैदान में हमेशा अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है. डिविलियर्स अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तीन बार ICC ODI के प्लेयर ऑफ द ईयर रहे. उन्होनें आईपीएल में 43 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

5 – रोहित शर्मा

इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके लंबे-लंबे छक्कों के लिए हिटमैन के नाम से जाना जाता है.रोहित शर्मा ने कई बारअपनी दमदार पारी से सामने वाली टीम पर कहर भरपाया है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. आईपीएल में रोहित ने 41 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

आईपीएल के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इनमें से एकमात्र एबी डिविलियर्स ही ऐसे खिलाड़ी है जो अब आईपीएल में बतौर प्लेयर शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया