Virat Kohli: 2 मिनट में देखें कोहली से किंग बनने का रोमांचक सफर - Video

 
Virat Kohli: 2 मिनट में देखें कोहली से किंग बनने का रोमांचक सफर - Video

Virat Kohli: इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका 20. वर्जन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. कोहली इस समय भारत-साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच तीन टी20I मैच की सीरीज का हिस्सा है. इससे पहले कोहली ने एशिया कप में अपना टी20 का पहला शतक लगाकर अपने फॉर्म में आने के संकते दे दिए थे. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने बल्ले का दम दिखाया है.

टी20 वर्ल्ड कप में जीत की गारंटी कोहली

कोहली का ये शानदार फॉर्म भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) जीतने की गारंटी माना जा रहा है. भारतीय फैंस को कोहली पर पूरा यकिन है. कोहली अगर इसी तरह से अपने बल्ले से आग उगलते रहे तो टी20 वर्ल्ड कप भारत के ही हाथों में होगा.

कोहली हैं हर फॉर्मेट के राजा

विराट कोहली हर फॉर्मेट में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 में अपने दम पर कई बार भारत को जीत दिला चुके हैं. कोहली ने बल्ले से मैदान के चारों ओर रन ठोके हैं. कोहली के खेल में समय के साथ निखार आया है.

WhatsApp Group Join Now

टेस्ट - मैच: 102 रन: 8074 शतक: 27 अर्धशतक: 28

वनडे - मैच: 262 रन: 12344 शतक: 43 अर्धशतक: 64

टी20 - मैच: 108 रन: 3663 शतक: 1 अर्धशतक: 33

IPL - मैच: 223 रन: 6624 शतक: 5 अर्धशतक: 44

https://twitter.com/Supreditz/status/1575140865286189057?s=20&t=Cs3CgW2U74Uz4QWbZ1mXHg

कोहली ने कब किया था डेब्यू

  • 18 अगस्त 2008 में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.
  • वनडे क्रिकेट खेलने के तीन साल बाद 20 जून 2011 को विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था.
  • उन्होंने 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से T20I में डेब्यू किया था.
  • इसके साथ ही आईपीएल में विराट साल 2008 से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

फील्डिंग में अव्वल कोहली

किंग कोहली को अक्सर उनके बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए भी जाना जाता है. कई अहम मौकों पर कोहली टीम के लिए क्षेत्ररक्षण के दौरान रन बचाते भी नजर आते हैं. इसके साथ ही कोहली ने कई ऐसे हैरतअंगेज कैच भी पकड़े हैं. जिनको देखकर लगता है कि ये कैच पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. इसका नमूना आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं.

https://twitter.com/safrikahammad/status/1574808004360564736?s=20&t=RO-qVsx844D38rgQzaicbg

एशिया कप किया कमाल

आपको बता दें कि कोहली ने एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदरार शतक ठोका था. जहां कोहली ने 122 रन जड़े थे. जिसके बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन जड़े अपनी धमाकेदार फॉर्म का परिचय दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में भी 35 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story