{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे बड़ा धमाका, श्रीलंकाई दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ बनेंगे विश्व नंबर 1

 

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास आज ए़डिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले चौथा मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सबसे बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऐसी लय पकड़ी है जिसके बाद वो मैच दर मैच कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं.

कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीन मैचो में से दो मैचों में लगातारा दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 रन बनाते ही टी20 विश्व कप में 24 मैच के अंदर 1 हजार रन पूरे कर लिए थे. अब कोहली के पास मौका है कि वो अपने नाम टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएं. उनके पास श्रीलंकाई दिग्गज को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

कोहली बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

विराट कोहली अब तक चार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. ये उनका पांचवा टी20 वर्ल्ड कप है. कोहली ने अब तक टी20 विश्व कप 24 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1001 रन बना लिए हैं. कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए केवल 16 रन बनाने हैं. ऐसा करते ही वो माहेला जवर्धने का विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

जवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान माहेला जवर्धने हैं. माहेला जवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों 138.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 1016 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन है.

आपको बता दें कि कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में 1001 रन हो चुके हैं. जहां वो 16 रन बनाते ही जयवर्धने के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. ऐसे कोहली जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को तोड़ते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

रोहित शर्मा के नाम 919 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: दूसरे और चौथे पायदान पर हैं.

विराट ने अब तक दो मैचों में उगली है आग

टी20 विश्व कप 2022 में विराट ने अब तक दो मैच खेले हैं. जहां विराट ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की तो वहीं 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली है. विराट दो मैचों में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट ने अब तक खेले मैचों में  144 रन बनाए हैं.

नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली क्रीज पर आए. कोहली ने 37 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. ये कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में 12वां अर्धशतक था.

इससे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ हारे हुए मैच को अपने दम पर जीत दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे. इस पारी में विराट ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे. ये विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में 11वां अर्धशतक था.

विराट का टी20 अंतराष्ट्रीय करियर

  • रन: 3856
  • मैच: 111
  • औसत: 50.8
  • उच्च स्कोर: 122*
  • स्ट्राइक रेट: 138.1
  • 50/100: 36/1

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो