Virat Kohli का ऑस्ट्रेलिया के सामने जमकर गरजता है बल्ला, देखें उनके हैरान कर देने वाले आंकड़े

 
Virat Kohli का ऑस्ट्रेलिया के सामने जमकर गरजता है बल्ला, देखें उनके हैरान कर देने वाले आंकड़े

Virat Kohli: टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी. विराट इन दिनों शानदर लय में नजर आ रहे हैं. विराट के बल्ले से आईपीएल में खूब रन निकले हैं और अब उनसे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में धमाकेदार पारी की उम्मीद टीम इंडिया के साथ साथ सभी फैंस को होगी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. इससे पहले विराट कोहली लंदन में जमकर पसीना बहा रहे हैं और जीतोड़ मेहनत कर रहे है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में आंकड़े क्या कहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट मचाएंगे गदर

विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी विरोधी टीम को धूल चटाने की दमखम रखते हैं. विराट कोहली ने से अच्छी अच्छी टीमें खौफ खाती है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बल्ले से खूब आग बरसाई है. विराट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे डटकर खड़े रहते हैं और उन्होंने कई अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.

WhatsApp Group Join Now

विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं. इस 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 पारियों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 1979 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 48.26 का रहा है और उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक भी आए हैं. ऐसे में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए इस फाइनल मैच में जमकर धमाल मचा सकते हैं.

https://twitter.com/imVkohli/status/1663198979470004225?s=20

कोहली हैं टेस्ट में विराट

विराट कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट मैच में 28 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8416 रन बनाए है. विराट कोहली इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. विराट टेस्ट में 941 चौके और 24 छक्के भी जड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story