{"vars":{"id": "109282:4689"}}

करारी हार से टूटा Virat Kohli का दिल, रिकॉर्ड्स के धनी होने के बावजूद मुहं छिपाते हुए गए मैदान से बाहर, देंखें वीडियो

 

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से शर्मनाक हार किसी खौफनाक सपने जैसी रही है. इस मैच में कोहली ने अर्धशतक भी ठोका. अपने टी20 करियर के 4 हजार रन भी पूरे किए और अब तक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इसके बावजूद वो इंडिया को जीत नहीं दिला सके. इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल से ही इंडिया बाहर हो गई हैं.

कोहली के कल का आज पर असर

कोहली की बुरी किस्मत उनके आगे आ ही जाती है. कोहली ने जब जब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अच्छा प्रदर्शन किया है तब तब इंडिया को मुहंखी खानी पड़ी है. इंडिया किंग कोहली के होते हुए नॉकआउट मैचों से बाहर हो गई है.

  • कोहली ने साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 319 रन बनाए.
  • कोहली ने साल 2016 में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और टी20 वर्ल्ड कप में 273 रन बनाए.
  • कोहली इस साल 2022 में भी अपने बल्ले से रन उगलते हुए 4 अर्धशतकों के साथ 296 रन बना गए लेकिन वो टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए.
https://twitter.com/123perthclassic/status/1590677728814018560?s=20&t=MpdlAUUnC2DgF9W2b3UmsQ

कोहली की पारी गई बेकरा

इस मैच में कोहली ने 40 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 50 रन बनाए. कोहली की ये पारी भारत के किसी काम नहीं आई. इस मैच को इंग्लैंड ने जोस बटलर के 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 और एलेक्स हेल्स के 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों के साथ 86 रनों की बदौलत 16 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया. इस हार के साथ ही कोहली मैदान पर मायूस दिखाई दिए. कोहली अपने कैप को चेहरे पर रख अपने दर्द और दुखों को छिपाते हुए नजर आए.

https://twitter.com/hidoikyou/status/1590663110184304641?s=20&t=MpdlAUUnC2DgF9W2b3UmsQ

विराट ने कोहली सचिन को पछाड़ा

विराट कोहली ने भारत के लिए नॉकआउट मैचों में इस अर्धशतक के साथ 6 बार 50 रन बनाने कारनाम अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही विराट ने सचिन की बराबरी कर ली है. विराट के अलावा भारत के लिए सचिन भी नॉकआउट मैचों में 6 बार अर्धशतक बना चुके हैं.

4 हजार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

इसी के साथ विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपने 4 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. अब इन 4 हज़ार रन बनाने के साथ ही कोहली टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

इस मैच में कोहली ने 43 रन बनाते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 43 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने 43 रन 35 गेंदों में बनाए. कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1590634931381993473?s=20&t=d1r-HyIjc2UHZxIcKmcErA

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. इस वक्त 169 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 3.3 ओवर में 38 रन बना लिए हैं. इस वक्त इंग्लैंड के लिए जोस बटलर 24 और एलेक्स हेल्स 14 रन बना कर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो