{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli को सरेआम एक सुंदरी ने किया "लिप किस" फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन, देखें वीडियो

 

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है. इस वीडियो को देख विराट कोहली के लाखों-करोड़ों फैंस का दिल एक बार फिर धड़क गया है. इस वीडियो में एक सुंदरी विराट कोहली से अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में एक लड़की विराट कोहली को किस करती हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि इस दिनों विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. विराट कोहली दिल्ली में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए.

विराट को लड़की ने किया किस

इस वीडियो में एक लड़की विराट कोहली के पुतले को किस (kiss) कर रही है. ये वीडियो दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़की विराट के पहले काफी पास नजर आ रही है. इसके बा लड़की ने विराट के पुतले को किस कर लेती है. ये लड़की शॉर्ट हैयर में नजर आ रही है. वो इंडिया की जर्सी में खड़े विराट के पुतले को किस करती हुई नजर आ रही है.

https://twitter.com/viratdiaries_/status/1627327741392736256?s=20

इस वीडियो पर कई यूजर मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो ये कहा कि ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गईं. इसके अलावा एक यूजर ने का कि ये लड़की तो अनुष्का शर्मा से भी अच्छी लग रही है. तो वहीं कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये लडकी कौन है.

Virat Kohli video

https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1627570884075741191?s=20

विराट के साथ दिल्ली टेस्ट में हुआ गलत

इस मैच में विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही शानदार खेल का नमूना पेश किया. विराट ने अपनी इस पारी में धमाकेदार 4 चौके भी लगाए. विराट कोहली इस पारी में 84 गेंदों में 44 रन बनाए.

भारतीय पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की. जिस पर अंपायर नितिन मैनन (Nitin Menon) ने विराट कोहली को आउट दे दिया. विराट ने सीधे ही रिव्यू ले लिया. क्योंकि विराट को पता था कि उनके बल्ले से पहले गेंद लगी है.

https://twitter.com/katyxkohli17/status/1626852195965730820?s=20

अंपायर के गलते फैसले से विराट आउट

जिसके बाद ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. जहां थर्ड अंपायर ये नहीं समझ पाए कि गेंद पहले बैट से लगी थी या फिर पैड से. ऐसे में थर्ड अंपायर ने कहा कि शायद गेंद पैड से पहले लगी है. जिसके बाद काफी देखने के बाद भी विराट कोहली को आउट दे दिया गया. इस पर कमेंटेटर और काफी सारे फैंस अंपायर नितिन मैनन को गलत ठहरा रहे हैं. फैंस नितिन मैनन को विराट कोहली का दोषी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे