Virat vs Babar: किंग कोहली के सामने फीके हैं बाबर आजम, दिग्गज ने पाकिस्तानी कप्तान को दिखाया आईना

 
Virat vs Babar: किंग कोहली के सामने फीके हैं बाबर आजम, दिग्गज ने पाकिस्तानी कप्तान को दिखाया आईना

Virat vs Babar: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर अक्सर फैंस और दिग्गजों के बीच तुलनात्मक बातें होती रहती हैं. ऐसे में कुछ लोग कोहली को बेस्ट बताते हैं तो कुछ की मानें तो बाबर आजम कोहली से बेहतर हैं. इस सब के बीच अक्सर कोहली और बाबर भी इन बातों पर कान लगाए रखते हैं.

कोहली और बाबर कौन है बेस्ट

जहां भारत के लिए विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था तो वहीं बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. जिसके जब बाबर अपने करियर की शुरूआत कर रहे थे. उन दिनों कोहली अपने करियर के उफान पर थे. उनका बल्ला चारों ओर उनका परिचय कर रहा था.

WhatsApp Group Join Now
Virat vs Babar: किंग कोहली के सामने फीके हैं बाबर आजम, दिग्गज ने पाकिस्तानी कप्तान को दिखाया आईना

किस बल्लेबाज का कवर ड्राइव है बढ़िया

आज भी कोहली धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं तो नहीं बाबर भी अपने दम पर पाकिस्तान को आगे लेकर आ रहे है. लेकिन इस बीच कई बार ये चर्चा होती रही है कि कोहली और बाबर में से किस खिलाड़ी का कवर ड्राइव (Virat-Babar Cover Drive) बेस्ट है. अब दोनों के इस कवर ड्राइव पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जवाब दिया है.

Virat vs Babar: किंग कोहली के सामने फीके हैं बाबर आजम, दिग्गज ने पाकिस्तानी कप्तान को दिखाया आईना

ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर केन विलयमसन से ये सवाल पूछा गया. जहां बाबर आजम और विराट कोहली के कवर ड्राइव पर बात करते हुए विलियमसन ने अपना समय लेते हुए कहा कि, कोहली का कवर ड्राइव को बेहतरीन है.

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले छह मैचों में 98.66 की लाजवाब औसत से 296 रन बनाये. इस दौरान विराट कोहली के नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज हुए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story