Virat vs Babar: विराट का सनसनाता शॉट देख बाबर के छूटे पसीने, रिजवान ने कहा, वाह क्या बात है.. - VIDEO

 
Virat vs Babar: विराट का सनसनाता शॉट देख बाबर के छूटे पसीने, रिजवान ने कहा, वाह क्या बात है.. - VIDEO

Virat vs Babar: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेलना है. इस मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जमकर नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस मैच के लिए रातों-दिन नेट्स पर डटकर मेहनत कर रहे हैं. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोहली और बाबर ने जमकर बहाया पसीना

इस वीडियो की सबसे बड़ी बात ये हैं कि इस वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक साथ नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जहां बाबर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उससे एक या दो नेट्स छोड़कर कोहली भी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस जमकर कर रहे हैं. इस दौरान उन दोनों के पास इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाई भारत ने ताकत

आपको बता दें कि रविवार को सुपर 12 का सबसे बड़ा हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. जिसकी तैयारियां भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अभी से शुरू कर दी है. जिसका नजार सोमवोार यानी 17 अक्टूबर को खेले गए अभ्यास मैचों के दौरान देखने को मिला. जहां भारत की टीम ने अपनी तैयारिंयों का सबूत देते हुए आस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया.

कोहली ने की 40 मिनट तक बल्लेबाजी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली एक शॉर्ट गेंद पर फुल करते हुए अपना विकेट गंवा बैठे थे. जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद गाबा में विराट कोहली समय बर्बाद ना करते हुए नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम के साथ गाबा में नेट्स प्रैक्टिस की. विराट ने 40 मिनट का लंबी ट्रेनिंग की.

जिसमें ज्यादातर छोटी गेंदें उन पर फेंकी जा रही थीं. यहां उनके बगल में ही पाकिस्तानी टीम भी नेट्स पर प्रैक्टिस कर रही थी. जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी नेट्स पर देखे जा सकते हैं. जिसके वीडियो फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Virat vs Babar - VIDEO

https://twitter.com/Babar4life/status/1582001620346626048?s=20&t=bfcXNa6tL5EFJ_BBuvUCCg

सोमवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वॉर्म-अप मैच खेला था. वहीं पाकिस्तान ने भी इंग्लैंड के साथ अपना वॉर्म-अप मैच खेला था. जिससे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने आराम लिया था. जिसके बाद वो नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story