विश्वनाथन आनन्द से चेस के मैच में की चीटिंग, अब बैन के बाद Zerodha फाउंडर निखिल कामथ ने दी सफाई

 
विश्वनाथन आनन्द से चेस के मैच में की चीटिंग, अब  बैन के बाद Zerodha फाउंडर निखिल कामथ ने दी  सफाई

5 बार के विश्व चैंपियन ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) के खिलाफ 99% सटीकता के साथ हैरान कर देने वाली जीत के बाद Chess.com ने ज़ेरोधा (Zerodha) फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) पर प्रतिबंध लगा दिया है. chess.com के अनुसार प्रतिबंध का कारण "फेयर-प्ले पॉलिसी का उल्लंघन" प्रतीत होता है. चैरिटी के लिए हुए इस मैच को कामथ ने 'गलत तरीकों' का उपयोग करके जीता था.

दरअसल,'अक्षय पात्रा फाउंडेशन' की तरफ से 13 जून को एक चेस इवेंट कोविड रिलीफ कार्यक्रम के तहत फंड जुटाने के लिए रखा गया था. इसमें विश्वनाथन आनंद को दस लोगों के साथ चेस खेलना था. निखिल कामथ के अलावा इसमें एक्टर आमिर खान, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के भी नाम शामिल थे.

WhatsApp Group Join Now

विवादित मैच के बाद कामथ ने मांगी माफ़ी

अब प्रतिबन्ध लगने के बाद जेरोधा के को-फाउंडर कामथ ने विवादित मैच पर बयान जारी किया है. उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कबूल किया कि वह अन्य लोगों और कंप्यूटर की मदद से मुकाबले को जीतने में कामयाब हुए. हालांकि, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने कामथ की हरकत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है और उनकी चेस प्रोफाइल हटा दी गई है.

AICF सचिव ने ऐसी हरकतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

वही अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के सचिव भरत चौहान ने विवादित मैच पर कहा है कि पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा चैरिटी शतरंज के खेल में अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करना "दुर्भाग्यपूर्ण" है.

कामथ ने दिया स्पष्टीकरण

जैसे ही कामथ के मैच में बेईमानी करके जीतने की खबरों ने तेजी पकड़ी, उन्होंने ट्विटर पर सामने आकर सबसे माफ़ी मांगी और अपनी हरकत को 'मूर्खतापूर्ण' बताया.

कामथ ने लिखा, "ये सोचना मुर्खता होगी कि मैं विश्वनाथन आनंद को चेस गेम में हरा दूंगा. ये ऐसा सोचना है कि मैं एक दिन उठूं और यूसेन बोल्ट से 100 मीटर की रेस जीत जाऊं."

उन्होंने आगे लिखा “मैंने कुछ लोगों और कंप्यूटर की मदद से गेम को किया था. ये चैरिटी के लिए थे और मजा आया. लेकिन सोचने पर समझ आता है कि ये मूर्खतापूर्ण था.” 

आनंद ने कामथ के बयान का दिया जवाब

आनंद ने भी कामथ के बयान को ट्वीट किया और कहा कि वह सिर्फ बोर्ड पर पोजीशन से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद की.

विश्वनाथन ने ट्वीट किया, "कल लोगों के लिए पैसे जुटाने के लिए एक सेलिब्रिटी मैच था. यह खेल की नैतिकता को बनाए रखने का एक मजेदार अनुभव था. मैंने सिर्फ बोर्ड पर स्थिति निभाई और सभी से यही उम्मीद की."  

ये भी पढ़ें: Copa America - मेज़बान ब्राजील ने किया शानदार आगाज, वेनेजुएला को 3-0 से दिया रौंद

Tags

Share this story