{"vars":{"id": "109282:4689"}}

धो डाला! शेफाली और मेघना ने उड़ाया गर्दा, मलेशिया को जमकर कूटा, दिया 182 रनों का लक्ष्य

 

IND VS ML Asia Cup: भारतीय टीम मलेशिया (IND VS ML) के खिलाफ खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के अपने दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूमा पेश किया है. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 181 रन बनाए हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बल्लेबाजी करने नहीं आईं बल्कि उन्होंने अपने से आगे सभी बल्लेबाजों को प्रमोट किया.

भारत की पारी / 181-4

भारत के लिए पारी की शुरूआत शेफाली वर्मा और सबबिनेनी मेघना ने की. भारत का पहला विकेट 13.5 ओवर में गिरा. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया तो वहीं सबबिनेनी मेघना ने 68 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1576848813586673665?s=20&t=qW33kUG3IzGMKfbfMZR88w

मेघना ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत को पहला झटका सबबिनेनी मेघना के रूप में लगा. मेघना 53 गेंदों मे 130.19 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 68 रन बनाकर कैच आउट हुईं. मेघना ने अपनी इस पारी में 11 शानदार छक्के और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया.

शेफानी ने की छक्कों की बरसात

इसके बाद भारत का दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रूप में गिरा. शेफाली ने 39 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 46 रनों की पीरी खेली. शेफाली के आउट होते ही 19वें ओवर की अगली ही गेंद पर किरन नवगिरे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.

हेमलता की पॉवर हिटिंग

इसके बाद राधा यादव 4 गेंदों में 8 रन बनाकर कैच आउट हुईं. राधा के बाद क्रीज पर दयालन हेमलता आईं. उन्होंने 4 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 12 रन बनाए. भारत के लिए रिचा घोष ने भी शानदार बल्लेबाजी की. रिचा ने 19 गेंदों पर 33 रनों की आतिशी पारी खेली. रिचा ने अपनी पारी में 2 चौके भी जड़े.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1576860110810292224?s=20&t=2xZQtHqQclc50o0CiL3j9A

भारत की प्लेइंग 11

  • सबबिनेनी मेघना
  • शेफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • दीप्ति शर्मा
  • किरन नवगिरे
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • दयालन हेमलता
  • राधा यादव
  • मेघना सिंह

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े