PSL 2023: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने खोया आपा, गुस्से में कुर्सी को फुटबॉल की तरह मारी लात, देखें वीडियो

 
PSL 2023: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने खोया आपा, गुस्से में कुर्सी को फुटबॉल की तरह मारी लात, देखें वीडियो

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में गेंद और बल्ले का धमाल तो देखने को मिल ही रहा है. इसके साथ ही खिलाड़ियों का गुस्सेल रवैया भी साफ दौर पर सामने आ रहा है. ऐसा मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों से हो तो यकीन किया जा सकता है. लेकिन अगर कोई पूर्व खिलाड़ी जो मैच में भी नहीं खेल रहा. वो ऐसा गुस्सा दिखाए तो ये बात पचाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसा ही एक नजार पाकिस्तान सुपर लीग में तब देखने को मिला. जब मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया. जहां पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कराची किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम (Wasim Akram) का गुस्सा फूट पड़ा. अकरम गुस्से में बेकाबू नजर आए और उन्होंने एक ऐसी हरकत को अंजाम दे दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रही है.

अकरम ने मारी कुर्सी को लात

दरअसल पीएसएल में बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया. जहां रोमांचक मैच में कराची किंग्स को सिर्फ 3 रन से हार का सामना करना पडा. इस हार के समय वसीम अकरम ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे. उन्होंने इस हार बौखलाते हुए स्टेंड्स में बैठे बैठे सामने रखी कुर्सी को लात दे मारी. जिसका वीडियो सोशलम मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.

WhatsApp Group Join Now

PSL 2023 Video

https://twitter.com/hazharoon/status/1628439074292760576?s=20

अकरम हुए सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ गई. जहां कई यूजर्स ने वसीम अकरम को आढ़े हाथों लेते हुए अपनी बात रखी और जमकर भड़ास निकाली. एक यूजर ने अभिनेता अक्षय कुमार के मशहूर मीम टेम्पलेट को शेयर करते हुए लिखा, बाबर आजम को मैच विनर्स से रिप्लेस करने के बाद वसीम अकरम.

https://twitter.com/iamAhmadhaseeb/status/1628439627441872898?s=20

मैच का हाल

इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए काराची किंग्स की टीम सिर्फ 193 रन ही बना सकी और आखिरी ओवर में 3 रनों से मैच हार गई. इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 64 गेंदों में 110 रन की पारी खेली तो वहीं जेम्स विंस ने 34 गेंदों में 7 चौके, 6 छक्के जड़कर 75 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story