बारिश और तूफान की भी लगेगी वाट, ऐसे मिलेगा IPL का विजेता, जानें ये नए नियम

 
बारिश और तूफान की भी लगेगी वाट, ऐसे मिलेगा IPL का विजेता, जानें ये नए नियम

TATA IPL 2022 आज होने वाले पहले क्वालीफ़ायर पर मौसम की मार पड़ सकती है. जिसके चलते मैच का नतीजा सुपर ओवर या फिर लीग स्टेज के प्रदर्शन के आधार पर नतीजा निकाला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में मंगलवार  शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals)  के बीच Qualifier 1 खेला जाने वाला है.

भारत के कई राज्यों में इस समय मौसम की मार देखरने को मिल रही है. कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश तो कहीं तूफान की आहट सुनाई दे रही है. ऐसे में TATA IPL 2022 के प्लेऑफ पर मौसम का प्रभाव देखा जा सकता है. इसी के मद्देनजर आईपीएल को ओर से कहा गया है कि अगर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया तो उसके लिए मैच के समय में अतिरिक्त 200 मिनट जोड़े गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
बारिश और तूफान की भी लगेगी वाट, ऐसे मिलेगा IPL का विजेता, जानें ये नए नियम
Source- Cricket World Cup/Twitter

मौसम की खराबी के चलते मैच में देरी होती है तो प्लेऑफ के मैचों को 9.40 PM से शुरू किए जा सकता है. इसके साथ ही फाइनल मैच को 10.10 PM से बिना ओवर घटाए शुरू किया जाएगा. इसके बाद भी मैच नहीं हो पाता तो उसे 5 ओवर का किया जाएगा. जिसके तहत मैच स्टार्ट समय मध्य रात्रि 12 बजे से चार मिनट पहले होगा. जिसमें 10 मिनट का ब्रेक भी होगा। मैच समाप्ति का समय 12.50 AM होगा.

TATA IPL 2022 के दोनों क्वालीफ़ायर मैचों ओर एलिमिनेटर में अगर 5 ओवर का खेल भी नहीं हो पाता तो मैच में सुपर ओवर किया जाएगा. सुपर ओवर को रात 12.50 AM पर शुरू किया जा सकता है. मानो लो अगर प्लेऑफ़ के सभी मैचों या फ़ाइनल में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो 70 मैचों की लीग में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम को TATA IPL 2022 का विजेता घोषित किया जाएगा

TATA IPL 2022 का फ़ाइनल रात 8 बजे से खेला जाएगा. ये मैच 29 मई को किसी भी वजह से नहीं खेला जा सकता तो मई 30 फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा गया है. इस मैच में अगर पहली पारी हो जाती है और दूसरी पारी नहीं हो पाती है. तो ऐसे में डीएलएस प्रणाली मैच परिणाम पर लागू की जाएगी.

फाइनल मैच में अगर टॉस के बाद उसी दिन मैच नहीं हो पाता है तो रिज़र्व डे पर दोबारा से टॉस किया जाएगा. इस मैच के लिए रिजर्व डे वाले दिन भी अतिरिक्त दो घंटे समेत पांच घंटे और 20 मिनट का समय रखा गया.

ये भी पढ़ें : कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story