Kuldeep Yadav की नागिन जैसी लहराती गेंद पर नाचते नजर आए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, देखें कहर बरपाता ये वीडियो

 
Kuldeep Yadav की नागिन जैसी लहराती गेंद पर नाचते नजर आए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, देखें कहर बरपाता ये वीडियो

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम (India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) का कहर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मैच में देखने को मिला. कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को दांतो तले चने चबवा दिए. कुलदीप ने टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी करते हुए ऐसी गेंदबाजी की कि सभी को अपना कायल बना लिया.

इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर डाले. जिनमें से एक ओवर उनका मेडन रहा. इस दौरान कुलदीप ने कुल 3 की इकनॉमी से 12 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम की. कुलदीप ने पहले कप्तान निकोलस पूरन को 0 और फिर डोमिनिक ड्रेक्स 1 और ओडियन स्मिथ को 0 के स्कोर पर आउट किया.

WhatsApp Group Join Now

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav की नागिन जैसी लहराती गेंद पर नाचते नजर आए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, देखें कहर बरपाता ये वीडियो
Credit : twitter.com/imkuldeep18

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. जहां उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की घरेलू सीरीज में चुना गया था. कुलदीप सीरीज से ठीक पहले चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे.कुलदीप यादव नेट पर बल्लेबाजी करने के दौरान अपना दाहिना हाथ चोटिल करवा बैठे है. इसके बाद उन्हें मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

https://twitter.com/FanCode/status/1556345968055820288?s=20&t=G-QkWM1EReXPou1N6Ic0Xw

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए. वेस्टइंडीज 189 रनों को लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में ही 10 रनों पर सिमट गई और भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ सीरीज का अंत किया. भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें : IND Vs WI, 5th T20: भारत की स्पिन तिकड़ी ने काटा गदर, विकेटों का लगाया पतझड़, जानें कितने किए शिकार

Tags

Share this story