देश-विदेश में जलवा बिखेरने वाले Suresh Raina की लाइफ से जुड़ी ये बातें क्या जानतें हैं आप, नहीं तो तुरंत पढ़ें रैना के संघर्ष की अनोखी दास्तां

 
देश-विदेश में जलवा बिखेरने वाले Suresh Raina की लाइफ से जुड़ी ये बातें क्या जानतें हैं आप, नहीं तो तुरंत पढ़ें रैना के संघर्ष की अनोखी दास्तां

Suresh Raina: भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने देश के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है. रैना ने देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है. रैना 27 November 1986 को गाजियबाद के मुरादनगर में जन्मे. रैना के जीवन की कहानी बहुत उतार- चढ़ाव से भरी हुई है. जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं.

पैसों की तंगी से जुझते थे रैना

रैना के पिता को 10 हजार प्रतिमहा का वेतन मिलता था. जिससे रैना के क्रिकेटर बनने के सपने में दिक्कतें आतीं रहतीं थीं क्योंकि रैना के परिवार में 8 लोग थे. रैना की क्रिकेट अकादमी का शुल्क ही 5 से 10 हजार रूपये महीना था. अयुध फैक्ट्री में बम बनाकर उनके पिता ठीक से उनके सपने पूरे करने में सक्षम नहीं थे. जम्मू कश्मीर में पांडितों पर होते अत्याचार को देख रैना के पिता 1990 में मुरादाबाद आ गए. जिसके बाद रैना का क्रिकेट के प्रति संघर्ष शुरू हुआ.

WhatsApp Group Join Now

बचपन से ही जारी रहा जलवा

14 साल की उम्र में रैना ने क्रिकेटर बनने का फैसला किया. सुरेश रैना ने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में क्रिकेट सीखी और वहीं से अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश के अंडर 16 के क्रिकेट का कप्तान बने. रैना ने 15 साल की उम्र में इंग्लैंड में अंडर-19 क्रिकेट खेला. 2004 में सुरेश रैना अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत के लिए खेला. जिसमें सुरेश रैना ने तीन अर्धशतक लगाते हुए अपने नाम का ढ़का हर ओर बजा दिया. रैना सिर्फ 19 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए. जिसके बाद रैना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इंडिया टीम में रखा कदम

सुरैश रैना ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को किया. इसके बाद रैना ने अपना टी20 डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसम्बर 2006 को किया. रैना को टेस्ट क्रिकेट में स्थान पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 26 जुलाई 2010 किया. इसके साथ ही रैना 2008 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए.

रनों की लगाई झड़ी

सुरेश रेना ने भारत के लिए 226 वनडे में 5,615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच सेंचुरी जबकि 36 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. रैना ने 18 टेस्ट मैच में 768 रन बनाए हैं. 78 टी20 मैचों में रैना ने 1,605 रन बनाए हैं. भारत के लिए रैना टी20 में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रह चुके हैं. जबकि आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन भी बनाए हैं. जहां उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं.

देश-विदेश में जलवा बिखेरने वाले Suresh Raina की लाइफ से जुड़ी ये बातें क्या जानतें हैं आप, नहीं तो तुरंत पढ़ें रैना के संघर्ष की अनोखी दास्तां

भारत के लिए क्रिकेट का सफर खत्म

सुरेश रैना ने 5 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Suresh Raina Retirement) का फैसला लिया था. इसके बाद सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में खेलते थे लेकिन अब रैना ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने का फैसला लिया है. अब वो सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं.

Suresh Raina

https://twitter.com/ImRaina/status/1567041995608309761?s=20&t=f_KGHHI85YVd4R5_Ed5Upw

ये भी पढ़ें: Suresh Raina ने इंडियन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पूरी तरह लिया संन्यास, IPL को भी कहा अलविदा

Tags

Share this story