ऑस्ट्रेलिया में कल यानी रविवार, 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का धमाकेदार आगाज होने वाला है. जहां भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेलेगी. ये मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम (The Gabba) में खेला जाएगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के समय अनुसार दोपहर 2 बजे जबकि भारतीय समायनुसार 9:30 से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
भारत के इन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण से पहले भारत के पास तैयारी के लिए ये एक बेहतरीन मौका है. इस मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा मैच को फिनिश करते हुए नजर आएंगे.
ये भारतीय गेंदबाज मचा सकते हैं तबाही
इसके अलावा गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युवा अर्शदीप सिंह हर्षल पटेल के साथ दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा. सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी अपनी गेंदों से विरोधियों को पस्त करते हुए नजर आएंगे.
इन खिलाड़ियों से बच कर रहना चाहेगी इंडिया
भारतीय गेंदबाजों को डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल से बचकर रहेने की जरूरत है. ये सभी ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी खेल का रूख बदल सकते हैं. इसके अलावा कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ भी खतरा बन सकते हैं. भारतीय गेंदबाजों को इन बल्लेबाजों को खामोश रखना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन की धारधार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाज बच कर रहना चाहेंगे. ये सभी गेंदबाज अपने घर में किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धूल चटा सकते हैं. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक लेग स्पिनर एडम जाम्पा से भी पार पाना होगा. जाम्पा बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

भारत की टी20 विश्व कप टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हुड्डा
- ऋषभ पंत
- दिनेश कार्तिक
- हार्दिक पांड्या
- आर अश्विन
- युजवेंद्र चहल
- अक्षर पटेल
- भुवनेश्वर कुमार
- मोहम्मद शमी
- हर्षल पटेल
- अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
- मोहम्मद सिराज
- शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव