comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWWE से कहां गायब हो गए ये भारतीय रेसलर्स, जानें क्या है असली मामला

WWE से कहां गायब हो गए ये भारतीय रेसलर्स, जानें क्या है असली मामला

Published Date:

WWE : डब्ल्यूडब्ल्यूई में काफी लंबे समय से भारतीय सुपरस्टार्स का दवदबा देखा जा रहा था. लेकिन पिछले कुछ समय की बात करते तो रॉ और स्मैकडाउन से भारतीय रेसलर्स गायव दिखाई दे रहे हैं. पहले वीर महान 2 महीने तक कोई मैच नहीं खेले. फिर उन्हें दो हफ्ते पहले लोकल रेसलर के साथ मैच दिया गया जहां उन्होंने जीत हासिल की. अभी भारतीय दिलशेर शैंकी (Dilsher Shanky) और जिंदर महल (Jinder Mahal) भी बहुत समय से स्कीन से गायब चल रहे हैं.

जहां अंतिम स्मैकडाउन के अंतिम मैच इस जोड़ी के बीच खटास नजर आती हुए दिखाई दी तो वहीं फिर ये जोड़ी टूट ही गई. ये दोनों स्टार्स अब तक WWE में दोस्ती की मिशाल हुआ करते थे लेकिन देखते ही देखते दुश्मन बन गए और अब इनका नामओ निशान तक WWE में देखने को नहीं मिल रहा है. अब या तो कपंनी इनका साथ छोड़ चुकी है या इनको लेकर कुछ बड़ा प्लान किया जा रहा है.

फैंस के लिए कहानी को रोमांचक बनाते हुए WWE ने इन दोनों के वीच दुश्मनी की शुरूआत कर दी है. दरअसल, काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रहीं थी कि इन दोनों भारतीय सुपरस्टार्स दिलशेर शैंकी और जिंदर महल के बीच दुश्मनी की शुरुआत होगी. अब लाइव इवेंट के जरिए इसकी शुरुआत हो गई है और लगातार दूसरे दिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ.

Shanky WWE

Shanky

WWE ने 17 जुलाई को फोर्ट मेयर्स में सैटरडे नाइट मेन इवेंट में 7 फुट लंबे शैंकी को भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन उनके जोड़ीदार और भाई जिंदर महल के खिलाफ ही लड़वा दिया. जहां शैंकी ने दिग्गज जिंदर को हराकर उनके खिलाफ यादगार जीत दर्ज की. इस इवेंट के दूसरे दिन भी इन दोनों के बीच मैच कराया गया जहां फिर से एक बार शैंकी ने जिंदर को हरा दिया. अब तक ये दोनों दो बार आसपस में भिड़ चुके हैं जहां लगातार दो बार शैंकी को ही जीत मिली है.

दरअसल शैंकी की डांस के लिए दीवानगी इस कदर बढ़ चली है कि अब वो चलते मैच में भी भांगड़ा करने लग जाते हैं. जिसकी वजह से विरोधियों को उन पर हावी होने का पूरा मौका मिल जाता है. शैंकी कई वार डांस के लिए अपने प्यार का इजहार WWE के मंच से कर चुके हैं लेकिन अब उनकी डांस के लिए दीवानगी उनकी हार का कारण बनती जा रही है. वो अब अपने मैच जीत नहीं पाते और हारने की वजह उनका रिंग में और रिंग के बाहर डांस करना है. इसकी के चलते जिंदर उनसे नाराज रहने लगे थे और कई मौकों पर वो शैंकी से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे.

ये भी पढ़ें : Shanky Singh Dance: शैंकी की डांस के लिए दीवानगी क्यों बनी उनकी दुश्मन, जानें 3 मिनट के वीडियो में पूरा सच..

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...