चाबुक शॉट! ऑफ स्टंप के बाहर आकर ठोका गगगचुंबी छक्का, फैंस ने कुछ इस अंदाज में पकड़ी गेंद, देखें वीडियो

 
चाबुक शॉट! ऑफ स्टंप के बाहर आकर ठोका गगगचुंबी छक्का, फैंस ने कुछ इस अंदाज में पकड़ी गेंद, देखें वीडियो

SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड (SL vs IRE) के बीच हुए मैच में श्रीलंका की टीम ने आयरलैंड को 9 विकेट से करारी मात दे दी. इस मैच में पहले श्रीलंका के गेंदबाजों ने ऑयरलैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया फिर उसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों को आयरलैंड के गेंदबाज रन बनाने से रोक भी नहीं पाए. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं. जिसके जबाव में श्रीलंका ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत हासिल कर ली है.

श्रीलंका की पारी - 133/1

श्रीलंका के लिए पारी की शुरूआत कुसल मेंडिस और धनंजया डी सिल्वा ने की. श्रीलंका ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए 8.2 ओवर में 63 रन बना लिए. इसके बाद टीम को पहला झटका लगा. जब धनंजया डी सिल्वा 25 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

श्रीलंका के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए चरित असलंका ने भी खूब रन कूट. श्रीलंका के लिए ओपनर कुसल मेंडिस ने 43 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेली. इस पारी में मेंडिस ने 5 विस्फोटक चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. मेंडिस इस मैच में अंत तक क्रीज पर रहे और श्रीलंका को जीत दिला कर लौटे.

WhatsApp Group Join Now

कुसल मेंडिस के अलावा चरित असलंका ने भी 22 गेंदों में 2 चौकों के साथ 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वो भी नाबाद रहे. इस मैच में आयरलैंड के लिए एकमात्र विकेट गैरेथ डेलानी ने झटका.

आयलैंड की पारी – 128/8

आयलैंड के लिए पारी की शुरूआत पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने की. आयरलैंड ने खराब बल्लेबाज करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 40 रन बनाए. आयलैंड को पहला झटका कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के रूप में लगा. 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद श्रीलंका ने दूसरा विकेट तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लोर्कन टकर का झटका. टकर 11 गेंदों में 1 चौके के साथ 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर आए कर्टिस कैंपर 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए जॉर्ज डॉकरेल भी सिर्फ 14 रन ही बना सके.

https://twitter.com/ICC/status/1584056756082204675?s=20&t=tvXPeWApN2RIy4XpPDL2uw

आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी टेक्टर ने बनाए वो दुर्भाग्यशाली रहे और अर्धशतक लगाने से चूक गए. हैरी टेक्टर ने 42 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी बदौलत आयरलैंड 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना सकी. श्रीलंका के लिए वनिन्दु हसरंगा और महेश थीक्षाना ने 2-2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :SL vs IRE: बल्लेबाज ने घुटना टिका कर जड़ा हैरतअंगेज रिवर्स स्वीप, गायब हो गई गेंद, देखता रह गया फील्डर – Video

Tags

Share this story