Who Is Emma Raducanu: कौन हैं एम्मा रादुकानू? जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में विपक्षी टीम से बिना हारे यूएस ओपन जीत रचा इतिहास

 
Who Is Emma Raducanu: कौन हैं एम्मा रादुकानू? जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में विपक्षी टीम से बिना हारे यूएस ओपन जीत रचा इतिहास

इस साल ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू ने महज 18 वर्ष की उम्र में यूएस ओपन-2020 जीतते हुए इतिहास रच दिया है। चलिए जानते हैं एम्मा राडूकानू और उसके संघर्ष के बारे में।

https://twitter.com/EmmaRaducanu/status/1436995852778758146?s=20

यूएस ओपन तो हर वर्ष कोई ना कोई चैम्पियन जीतता है लेकिन यहां राडूकानू के इस खिताब का उल्लेख इसलिए है क्योंकि उन्होंने यह खिताब मात्र 18 वर्ष की उम्र में हासिल किया है। दिलचस्प यह की उनसे फाइनल हारने वाली कनाडा की लैला फर्नांडीज भी 19 वर्षीय है। इसके पूर्व युवा खिलाड़ियों के बिच यूएस ओपन का फाइनल 1990 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और मार्तिना हिंगिस के बिच हुआ था।

राडूकानू का यह खिताब इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकी उनकी प्रतिद्वंद्वी लैला फर्नांडीज शीर्ष खिलाडियों को हराकर फाइनल में पहूँची थी और उनको ही खिताबी दावेंदार मान लिया गया था। फर्नांडीज 2018, 2020 की चैम्पियन नाओमी ओसाका को, 2016 की चैम्पियन एंजेलिक कार्बर को और पाँचवी वरीयता प्राप्त स्वितोलिना और फिर सेमीफाइनल में आर्यना सबालेंका को हराकर फाइनल में जा धमकी थी। लेकिन फाइनल में राडूकानू ने अपने तेज और चपल खेल से लैला को सिधे सेटों मे 6-5, 6-3 से हराकर उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/SkYhH-rvv6M

विशेष यह की एम्मा राडूकानू ने इस यूएस ओपन में लगातार 20 सेट जीते है और एक भी सेट विपक्षी खिलाडी को जीतने नहीं दिया है। उनकी यह विजय वाकई अद्भुत है।

ये भी पढ़ें: US Open 2021: 52 साल बाद नोवाक जोकोविच रचेंगे टेनिस में नया इतिहास, फेडरर-नडाल को पछाड़ने का मौका

Tags

Share this story