साउथ अफ्रीका को धो डालने वाले Arshdeep Singh ने किसको बताया अपनी कामयाबी का हीरो ?

 
साउथ अफ्रीका को धो डालने वाले Arshdeep Singh ने किसको बताया अपनी कामयाबी का हीरो ?

Arshdeep Singh: भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  (Arshdeep Singh) का कद टीम इंडिया में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अर्शदीप सिंह ने पहले इंडिया के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को तिरुवनंतपुरम के  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium)  में खेले गए पहले टी20 मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया.

वापसी करते ही दिखाया दम

अर्शदीप सिंह को एशिया कप के बाद हाल ही में समाप्त हुई आस्ट्रेलिया सीरीज से आराम दिया गया. जिसके बाद अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तरोताजा होकर वापसी की. अर्शदीप सिंह की ये वापसी धमाकेदार रही. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही विरोधी टीम के 3 बालेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

WhatsApp Group Join Now

अर्शदीप की घातक गेंदबाजी

अर्शदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटक कर मैदान पर तहलका मचा दिया. अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक (1), 5वीं गेंद पर रिले रोसौव (0) और आखिरी गेंद पर डेविड मिलर (0) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

https://twitter.com/BCCI/status/1575124858677010432?s=20&t=Vr4yhEngF8jBlNyjZvYbXA

अर्शदीप ने बताया अपनी सफलता का राज

अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि “मैंने सोचा था कि अगर मुझे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला तो क्या कहूं और थोड़ा उत्साहित हो गया पहले ओवर में डीसी भाई (दीपक चाहर) ने टोन सेट किया और हमें पता था कि सतह से काफी मदद मिली है. योजना इसे सरल रखने और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की थी.

मैंने मिलर के विकेट का आनंद लिया क्योंकि मुझे लगा कि वह एक आउटस्विंगर की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मैंने इसके बजाय एक इनस्विंगर गेंदबाजी की. सोचा महाराज विकेट हासिल करने का था, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और योजना कुछ और हो सकती थी. मैं तरोताजा हूं, एनसीए में अच्छा प्रशिक्षण सत्र रहा और उम्मीद है कि मैं आगे भी इस तरह का प्रदर्शन करूंगा.”

साउथ अफ्रीका को धो डालने वाले Arshdeep Singh ने किसको बताया अपनी कामयाबी का हीरो ?

मैच का पूरा हाल

इस मैच में टॉस जीतकर पहले भारत ने पहले गेंदबाजी की. भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर सिर्फ 108 रन ही बनाने दिए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुे भारत ने 2 विकेट खोकर 16.4 ओवर में 110 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए केएल राहुल ने 51 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story