अफ्रीकाई टीम को मैच से पहले Suryakumar Yadav से क्यों लग रहा है डर, जानें असली वजह

 
अफ्रीकाई टीम को मैच से पहले Suryakumar Yadav से क्यों लग रहा है डर, जानें असली वजह

Suryakumar Yadav: भारत-साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच अब से कुछ ही घंटों में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पहला टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका टीम को भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) का खौफ सता रहा है. आखिर क्यों साउथ अफ्रीका की टीम सूर्या से डरी हुई है. इसकी पूरी वजह हम आपको बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं असली कारण -

इस मैच का प्रसारण डिजनी + हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर आप शाम 7 बजे से देख पाएंगे.

अफ्रीकाई टीम को मैच से पहले Suryakumar Yadav से क्यों लग रहा है डर, जानें असली वजह
Image credits - https://www.instagram.com/surya_14kumar/

सूर्या ने आखिरी मैच में दिखाया था उम्दा जूनून

सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट के लिए जूनून और जज्बे को देखते हुए साउथ अफ्रीका की टीम चिंतित नजर आ रही है. आपको याद ही होगा सूर्याकुमार यादव ने अपने आखिरी मैच में बीते रविवार ऑस्टेलिया के खिलाफ बीमार होने के बावजूद भी खेला था.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में सूर्यकुमार यादव बीमार थे. वो बुखार और पेटदर्द से झूज रहे थे. जिसके बाद उन्होंने दवाईयां और इन्जेक्शन लेकर मैदान पर उतरने का फैसला किया और मैच में बल्ले से तबाही मचाई थी. ऐसे में अगर यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने बल्ले से आग उगलते हैं तो अफ्रीका की हार पक्की है.

इन आंकड़ों को देख अफ्रीकाई टीम को हो रही है परेशानी

  • सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस साल रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सूर्याकुमार यादव भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव इस कैलेंडर ईयर में अब तक 682 रन बना चुके हैं.
  • इसके साथ ही सूर्या साल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 20 इंटरनेशनल पारियों में धामकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 छक्के जमाए हैं.

सूर्या की पिछली पारी का सता रहा है खौफ

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्या ने 36 गेंद पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 191.67 रहा.

अफ्रीकाई टीम को मैच से पहले Suryakumar Yadav से क्यों लग रहा है डर, जानें असली वजह

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • शाहबाज अहमद
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षल पटेल
  • युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका

  • टेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • क्विंटन डी कॉक
  • हेनरिक क्लासेन
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • एनरिच नोर्किया
  • वेन पार्नेल
  • कागिसो रबादा
  • तबरेज शम्सी
  • ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story