Virat Kohli का ये जबरदस्त कैच क्यूं नहीं बन सकता कैच ऑफ द टूर्नामेंट, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश - Video

 
Virat Kohli का ये जबरदस्त कैच क्यूं नहीं बन सकता कैच ऑफ द टूर्नामेंट, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश - Video

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब अपने अंत की और पहुंचने वाला है. ऐसे में भारतीय फैंस के मन में एक सवाल तेजी से घूम रहा है कि इस साल बेस्ट कैच का अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिलेगा. इस साल भारतीय स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) ने भी एक ऐसा कैच पकड़कर खलबली मचा दी थी. जिसके कैच होने की किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी. जो साफ तौर पर छक्का नजर आ रहा था लेकिन कोहली ने हैरतअंगेज करतब करते हुए उसे छक्के को कैच में तब्दील कर दिया था.

कोहली को दिया जाए सीजन के बेस्ट कैचर का खिताब

जिसके बाद से ही फैंस कोहली के इस कैच को इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच बता रहे हैं. साथ ही आईसीसी से विराट कोहली को इस कैच के लिए बेस्ट कैचर का खिलाब देने की मांग भी कर रहे हैं. कोहली ने ये कैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पकड़ा था. इस मैच में कोहली के इस कैच ने मैच का रूख बद दिया था.

WhatsApp Group Join Now

क्यों नहीं मिलेगा इस कैच को सीजन का बेस्ट कैच अवॉर्ड

दरअसल विराट कोहली ने ये कैच भारत और ऑस्ट्रेलिया  (IND VS AUS) के बीच हुए 17 अक्टूबर को हुए वार्म-अप मैच में पकड़ा था. जो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा जरूर थे लेकिन मैच को वर्ल्ड कप के कैचों में गिना नहीं गया. जिसके चलते जब ये मैच टी20 वर्ल्ड कप के लिस्टिड मैच में शामिल ही नहीं था तो इस कैच को सीजन का बेस्ट कैच का अवॉर्ड मिल ही नहीं सकता है. 

https://twitter.com/jkmediasocial/status/1581913001405206528?s=20&t=jvdL8GfkhQbVsRbPQYHN8g

मैच का पूरा हाल

ये मैच 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम (The Gabba) में खेला गया था. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते भारत ने मैच 6 रनों से जीत लिया. इस मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story