रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना विराट कोहली से क्यों हो रही है?

 
रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना विराट कोहली से क्यों हो रही है?

एक तरफ जहां t20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन का वजह विराट कोहली को माना जा रहा है वही न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप करने का श्रेय सोशल मीडिया पर कुछ लोग भारत टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा को दे रहे है।

अमरनाथ आचार्य नाम के यूज़र ने ट्वीट किया कि 'क्या कभी कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया जीत पाती? मुझे शक है. वो एक भी मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट नहीं जिता पाए तो इसलिए कप्तानी के मामले में रोहित कोहली से बड़े हैं।'

https://twitter.com/AmarnathAchary3/status/1462600709510103041?t=Qm96HkmNUOzQ-usn-hdVUw&s=19

t20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का वजह विराट कोहली को माना जा नहीं सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले ही विराट कोहली ने के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का कयास लगाया जा रहा था।

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1462467568896122884?t=dFDBDrijhoxH8kthFXQMzg&s=19

इस सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस रिकॉर्ड के जरिए वर्तमान कप्तान ने पूर्व कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JayShah/status/1462477545664749574?t=XRgoazSJgDNvrrAum5ZmDw&s=19

रोहित शर्मा ने 30वीं बार 50 से अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोहली के नाम था। विराट कोहली के नाम अब तक 29 बार 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा के अलावा सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ़ हो रही है।

https://youtu.be/HrK1_MDkWpY

ये भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा लगातार तीसरे T-20 में एक और नए चेहरे को भारतीय टीम में डेब्यू करा सकते है, जाने खिलाड़ी का नाम

Tags

Share this story