क्यों हर साल Khelo India Youth Games का कराया जाता है आयोजन, क्या है इसका उद्देश्य, जानें

 
क्यों हर साल Khelo India Youth Games का कराया जाता है आयोजन, क्या है इसका उद्देश्य, जानें

Khelo India Youth Games: भारत में खेल और खिलाड़ियों को बढ़वा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स  (Khelo India Youth Games) की शुरूआत साल 2018 में पहली बार हुई थी. जिसके बाद से अब तक इस टूर्नामेंट के 4 संस्करण सफलता पूर्वक हो चुके हैं. ऐसे में सवाल ये उठाता है कि जब भारत के खेल और खिलाड़ियों को हर लेवल पर पहले से ही काफी ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा था तो फिर खेलों इंडिया यूथ गेम्स को शुरू करने की जरूरत क्यों पड़ी. तो आज हम इसकी के बारे में विस्तार से आपको समझाने वाले हैं.

भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को खूब स्पोर्ट मिलता है. हाल ही में देखा गया है कि विश्व भर के किसी भी टूर्नामेंट में जाने से पहले पीएम मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनका उत्साहवर्धन करते हुए देखे गए हैं.

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1616459554002472962?s=20&t=2XNnEO_wWqg-n-syr3HuZw

क्या है मकसद

  • इस कड़ी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स शुरूआत की गई. इसका उद्देश्य गेम चेंजर बनकर भारत की युवा प्रतिभाओं के तेजी से तरासने का है.खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत महिलाओं, बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों के समूहों को भारत की खेल संस्कृति का हिस्सा बनाना है.
  • खेलो इंडिया योजना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय योजना है. इसका उद्देश्य भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है.
  • इन खेलों के तहत देश को गेम्स की शक्ति के अवगत कराकर उचित संसाधन की प्रदान करना है.
  • खेलो इंडिया के तहत युवा प्रतिभाओं को अपना खेल दिखाकर पहचान बनाने और उनके विकास में अहम साबित होता है..
  • खेलों इंडिया योजना स्कूल और कॉलेज के सभी खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखा कर खेलो इंडिया छात्रवृत्ति जीतने का मौका भी देता है.
  • देश के कोने-कोने से युवा खिलाड़ी खेलो इंडिया में भाग लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करते हैं.
  • जहां भारत में आधुनिक खेलों का दबदबा बढ रहा है. तो वहीं खेलों इंडिया के तहत देश के पारंपरिक खेलों के बचाव पर भी जोर देकर टूर्नामेंट में शमिल किया जाता है.
  • जिसके तहत पारंपरिक खेल गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मल्लखंब और योगासन को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है.

ये हैं खेलों इंडिया यूथ गेम्स के सितारे

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कई खिलाडि़यों ने अपनी पहचान बनाई है. इस टूर्नामेंट में अपनी चमक दिखा कर कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल भी जीत चुके हैं. इन खेलों में दमखम दिखाकर कई खिलाड़ी ओलिंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं. इन खिलाड़ियों में वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा, शूटर सौरभ चौधरी, मनु भाकर, स्वीमर श्री हरी नटराज, अभिनव शॉ, फिलिप महेश्वरन तबिताजेरेमी लालरिनुगा और स्वदेश मंडल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Khelo India Youth Games: किन शहरों में कौनसे खेलों के अंदर कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story