TATA IPL 2022: MS Dhoni ने रविंद्र जडेजा को क्यों सौंपी Chennai Super Kings की कप्तानी, जानें पूरी बात

 
TATA IPL 2022: MS Dhoni ने रविंद्र जडेजा को क्यों सौंपी Chennai Super Kings की कप्तानी, जानें पूरी बात

TATA IPL 2022: आईपीएल के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के 12 सीजन में कप्तानी करने के बाद IPL 2022 से ठीक पहले कप्तानी छोड़ दी है. टीम ने उनकी जगह भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया है.

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए टीम के चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिनमें धोनी, जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल था.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने पूर्व कप्तान धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. धोनी के अलावा टीम ने मोईन अली को 8 करोड़ में और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ में रिटेन किया था. जबकि टीम ने सबसे ज्यादा मोटी रकम 16 करोड़ रूपए देकर रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1506920018097098752?s=20&t=GOT-ni1Om8Ij3gdwoOOYFw

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja)चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के तीसरे कप्तान होंगे. धोनी भले ही 2008 से टीम की कमान संभाले हुए हैं लेकिन टीम के लिए 6 मैचों में बांए हाथ के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी कप्तानी की है.

सबसे सफल कप्तान

धोनी ने आईपीएल के 12 सीजन में सीएसके की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में टीम विजेता बनी है. जबकि टीम धोनी के नेत्रत्व में 5 बार उपविजेता भी रही है. धोनी को आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है.

बेहतरी है ये रिकॉर्ड

धोनी ने आईपीएल में 220 में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 193 परियों में 135.8 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 39.5 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 23 अर्धशतकों के साथ 4746 रन बनाए है. धोनी के नाम आईपीएल में 325 चौके और 219 छक्के भी दर्ज हैं.

धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर 126 कैच पकड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने 39 बल्लेबाजों को स्टंप आउट भी किया है. धोनी ने 21 खिलाड़ियों को रन आउट भी किया है. इसके अलावा धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 8 नंबर पर शुमार हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: IPL में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल है ये इकलौता भारतीय खिलाड़ी

जरूर देखें : IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=sU_WHUnD9go

Tags

Share this story