{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli ने खोले कई बड़े राज, खाने से लेकर बताई डरने तक की बात, देखें वीडियो

 

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच का है. जहां पर विराट कोहली को अंपयार नितिन मैनन ने गलत आउट दे दिया था. जिसके बाद उन्हें पवेलिन जाना पड़ा था. इस दौरान विराट कोहली पवेलियन में काफी ज्यादा नाराज नजर आएं थे. इसके बाद भी मैच में विराट कोहली नितिन मैनन से बातचीत करते हुए नजर आए थे. विराट के इस गुस्से को किसी और ने नहीं बल्कि छोले-कुलछे ने दूर किया. जी हा इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. जिसके विराट कोहील डगआउट में बैठे हुए गुस्से में नजर आ रहे हैं. तभी स्टॉफ की ओर से विराट को छोले-कुल्चे लाकर दिए जाते हैं. जिसको देखकर विराट कोहली का गुस्सा उड़ता हुआ नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट के विराट का एक इंटरव्यू सामने आया. जिसमें अपने खान पान को लेकर बातें की हैं. विराट कोहली ने बताया कि वह पहले नॉनवेज खाते थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से वेजिटेरियन हो गए हैं. विराट कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें छोले-कुल्चे बहुत पसंद हैं. इसलिए उन्होंने दिल्ली टेस्ट के दौरान स्पेशल छोले-कुल्चे मंगवाए थे.

वायरल वीडियो में कोहली के लिए दिल्ली टेस्ट के दौरान छोले-कुल्चे आते हैं. इस समय वो राहुल द्रविड़ से बात कर रहे हैं. जहां वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि रखिए आकर खाता हूं. इस दौरान विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ भी छोले कुल्चे खाने का ऑफर दिया था.

Virat Kohli

https://twitter.com/katyxkohli17/status/1626888857370382336?s=20
इस वीडियो में विराट ने मनपसंद भोजन के अलावा ये भी बताया कि उन्हें किस खेल से डर लगता है. विराट कोहली ने बताया कि UFC मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जैसे खेल को आजमाने से उन्हें डर लगता है. विराट ने इस वीडियो में कई और खुलासे किए हैं.
https://twitter.com/imVkohli/status/1627533505516429313?s=20

क्या था पूरा मामला

इस मैच में विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही शानदार खेल का नमूना पेश किया. विराट ने अपनी इस पारी में धमाकेदार 4 चौके भी लगाए. विराट कोहली इस पारी में 84 गेंदों में 44 रन बनाए.

भारतीय पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की. जिस पर अंपायर नितिन मैनन (Nitin Menon) ने विराट कोहली को आउट दे दिया. विराट ने सीधे ही रिव्यू ले लिया. क्योंकि विराट को पता था कि उनके बल्ले से पहले गेंद लगी है.

https://twitter.com/katyxkohli17/status/1626852195965730820?s=20

अंपायर के गलते फैसले से विराट आउट

जिसके बाद ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. जहां थर्ड अंपायर ये नहीं समझ पाए कि गेंद पहले बैट से लगी थी या फिर पैड से. ऐसे में थर्ड अंपायर ने कहा कि शायद गेंद पैड से पहले लगी है. जिसके बाद काफी देखने के बाद भी विराट कोहली को आउट दे दिया गया. इस पर कमेंटेटर और काफी सारे फैंस अंपायर नितिन मैनन को गलत ठहरा रहे हैं. फैंस नितिन मैनन को विराट कोहली का दोषी मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे