comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWI vs SA: वेस्टइंडीज क्रिकेट में हुए हैरान कर देने वाले दो बदलाव, जानें क्या है पूरा मामला

WI vs SA: वेस्टइंडीज क्रिकेट में हुए हैरान कर देने वाले दो बदलाव, जानें क्या है पूरा मामला

Published Date:

WI vs SA: वेस्टइंडीज क्रिकेट (Windies Cricket) में काफी समय से उथल-पुथल हो रही थी. जिसके बाद अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत काफी बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत वनडे और टी20 फॉर्मेट में पुराने कप्तानों को बदलकर नए कप्तानों को लाया गया है. ये बदलाव सबसे पहले क्रिकेट फैंस को साउथ अफ्रीका दौर पर देखने के लिए मिलेगा. वेस्टइंडीज की टीम को साउथ अफ्रीका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. जिसके लिए वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जहां पर वेस्टइंडीज की टीम नए कप्तानों के साथ-साथ टीम में नए बदलावों के साथ दिखाई देगी. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप वनडे टीम के कप्तान होंगे. जबकि रोवमैन पॉवेल टी-20 टीम के कप्तान होंगे.

वेस्टइंडीज की टीम को मिले दो नए कप्तान

ये दोनों कप्तान नए कप्तान के तौर पर टीम का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे. वेस्टइंडीज की वनडे टीम में जहां शाई होप कप्तान हैं. तो वहीं रोवमैन पॉवेल उपकप्तान होंगे. इसके अलावा टी20 टीम में रोवमैन पॉवेल कप्तान तो ऑलराउंडर काइल मेयर्स टी-20 टीम में उपकप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे. टीम में काफी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही बड़े बदलावों की उम्मीद थी.

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

वेस्टइंडीज की टीम में तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल की लगभग 4 साल बाद वापसी हुई हैं. उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा ऑलराउंडर रोस्टन चेज को भी वनडे टीम में शामिल किया गया. इस सीरीज में घुटने की सर्जरी के चलते जेडेन सील्स चयन के लिए अनुपलब्ध नहीं थे. तो वहीं एंडरसन फिलिप मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं.

कब और कहा होगी सीरीज

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सीरीज का आगाज 16 मार्च से होगा. जहां पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद 25 मार्च से टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज का पहला वनडे 16 मार्च दूसरा 18 और 21 मार्च को होगा. वहीं पहला टी20 मैच 25 मार्च और दूसरा 26 और तीसरा 28 मार्च को होगा. इस वनडे सीरीज के मैच बफेलो पार्क और सेनवेस पार्क में खेले जाएंगे. जबकि टी-20 सीरीज के मैच सुपरस्पोर्ट पार्क और वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं.

WI vs SA

वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 दल

वनडे टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ.

टी-20 टीम – रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...